Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मंत्री श्री सिलावट ने लगवाया कोविड-19 का टीका

      जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने एमवाय अस्पताल पहुंचकर कोविड-19 का टीका लगवाया। इस दौरान उनके साथ उपस्थित उनके परिजनों ने भी कोविड वैक्सीन का प्रथम डोज लगवाया।

      इस अवसर पर मंत्री श्री सिलावट ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि जो लोग कोविड का टीका लगाने के लिए योग्य हैवे टीकाकरण जरूर करवाएं। उन्होंने कहा कि इंदौर जिले में बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए जिलेवासियों का कोविड-19 की रोकथाम हेतु आवश्यक एहतियात बरतना जरूरी हो गया है। जिले के सभी लोग मास्क का प्रयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों का पालन अनिवार्य रूप से करें। उन्होंने कहा कि आप सभी के सहयोग से हम प्रदेश को कोरोना मुक्त बना सकेंगे ।

      उल्लेखनीय है कि जिले में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण का दूसरा चरण 1 मार्च से शुरू हो गया है। 60 साल से ज्यादा उम्र और गंभीर बिमारियों से ग्रसित लोगों को इस चरण में टीका लगाया जा रहा है। इसी के साथ हेल्थ एवं फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोविड वैक्सीन का दूसरा डोज लगना भी प्रारंभ हो गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ