मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी *डॉ प्रवीण जड़िया* द्वारा बताया गया है कि कोविड-19 टीकाकरण की गति तीव्र करने एवं सुविधाओं का विस्तार करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार, 15 मार्च से शहरी एवं ग्रामीण शासकीय स्वास्थ्य संस्था में टीकाकरण की निशुल्क सुविधा प्रारंभ की जाएंगी।इसमें स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं फ्रंटलाइन वर्कर को द्वितीय डोज तथा 60 वर्ष और अधिक आयु के व्यक्तियों एवं 49 से 59 वर्ष के गंभीर बीमारियों से ग्रस्त व्यक्तियों का भी टीकाकरण किया जाएगा।
*शहरी क्षेत्र में निम्नलिखित संस्थाओं पर टीकाकरण किया जायेगा*
संजीवनी गांधी नगर, मूसाखेड़ी, जूना रिसाला निपानिया ,लसूडिया मोरी ,बापट चौराहा ,शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र , बड़ी ग्वालटोली बाबू मुराई ,सुदामा नगर ,राजेंद्रनगर भमोरी, खजराना ,एमोजी लाइन ,सिविल डिस्पेंसरी भवर कुआं ,जूनी इंदौर अरण्य, मांगीलाल चुरिया सामुदायिक स्वास्थ केंद्र, बाणगंगा ,मल्हारगंज सिविल अस्पताल पीसी सेठी, हुकमचंद पॉलीक्लिनिक ,एमजीएम मेडिकल कॉलेज ,मेडिकल कॉलेज न्यूज़ चेस्ट वार्ड नंबर 1 वार्ड नंबर 2, बीमा अस्पताल ,शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिचोली तथा गवर्नमेंट हॉस्पिटल महू। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र में भी टीकाकरण की सुविधाओं का विस्तार करते हुए अब यह सुविधा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर ,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हसलपुर ,गवली पलासिया ,कोदरिया ,भगोरा, हरसोला सिमरोल , हातोद ,पिवडाय, तिल्लौर खुर्द ,कपेल ,राऊ, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देपालपुर गौतमपुरा , अट्टा हेडा धन्नड़, बेटमा ,सांवेर चंद्रावतीगंज पालिया ,शिप्रा कुडाना स्थित स्वास्थ्य संस्थाओं में कोविड-19 टीकाकरण की सुविधाएं निशुल्क मिलेंगी।
0 टिप्पणियाँ