कलेक्टर श्री मनीष सिंह के निर्देश पर 24 मार्च से इंदौर नगर निगम के सभी 19 ज़ोन में कोविड टीकाकरण का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। पात्र नागरिकों को निःशुल्क रूप से टीका लगाया जाएगा। कलेक्टर श्री मनीष सिंह द्वारा इस संबंध में आयुक्त नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग को व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा है कि इन्दौर में नागरिकों की जागरूकता, जन प्रतिनिधियों की सहभागिता और शासन प्रशासन के समेकित प्रयासों से कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सघन एवं घनीभूत प्रयास किये जाएंगे और इसमें हमें अवश्य सफलता मिलेगी।
0 टिप्पणियाँ