Header Ads Widget

Responsive Advertisement

रियल एस्टेट:2 फीसदी छूट की घोषणा पर लोगों ने रोकी रजिस्ट्री, पत्नी के नाम बनवा रहे दस्तावेज

 

प्रतीकात्मक फोटो ।
  • पहले रोज 600 रजिस्ट्री हो रही थी, वह घटकर 500 के आसपास आ गई

महिलाओं के नाम पर संपत्ति की रजिस्ट्री कराने पर दो फीसदी की छूट के बाद इंदौर में इसका सीधा असर दिखा। जो हर दिन पहले 600 रजिस्ट्री हो रही थी, वह घटकर 500 के आसपास आ गई। इसका बड़ा कारण है कि कई लोगों ने स्लॉट बुकिंग निरस्त कर दी और अपनी रजिस्ट्री रोक ली।

अब वे अपने पंजीयक वकीलों को फिर से पत्नी के नाम पर दस्तावेज बनाने के लिए कह रहे हैं। खातीवाला टैंक में एक व्यक्ति सवा करोड़ का मकान ले रहा था, लेकिन मंगलवार को उन्होंने रजिस्ट्री रोक ली और फिर से पत्नी के नाम पर दस्तावेज बनाने के लिए वकील को कहा।

इसी तरह कनाड़िया में एक खेती की जमीन का सौदा करीब ढाई करोड़ में हो गया था, इसकी भी रजिस्ट्री रोक ली गई है। साल 2014 तक पहले भी यह प्रावधान था और महिलाओं को छूट मिलती थी, तब इंदौर में होने वाली रजिस्ट्री में महिलाओं का हिस्सा करीब 50 फीसदी था। उस समय विधानसभा में मप्र शासन ने यह जानकारी भी दी थी, लेकिन बाद के समय में छूट खत्म होते ही यह हिस्सा इंदौर में घटकर 25 से 30 फीसदी के करीब ही रह गया।

अचल संपत्ति का स्वामित्व मिलना अधिक हो जाएगा
अब माना जा रहा है कि एक बार फिर महिलाओं को अचल संपत्ति का स्वामित्व मिलना अधिक हो जाएगा। पंजीयक वकील देवीप्रसाद शर्मा के मुताबिक इंदौर में अभी अचल संपत्ति में महिलाओं का हिस्सा एक तिहाई के करीब है, लेकिन छूट की खबर आते ही कुछ लोगों ने हमें दस्तावेज फिर से उनकी पत्नी, बेटी के नाम पर बनाने के लिए कह दिया है, क्योंकि एक करोड़ की संपत्ति पर महिलाओं को सीधे दो लाख रुपए की बचत हो रही है।

अनुमान... रजिस्ट्री में महिलाओं की 50 फीसदी भागीदारी पर शुक्रवार को हो सकता नोटिफिकेशन
सीएम की मंशा के अनुसार रजिस्ट्री में महिलाओं की हिस्सेदारी 50 फीसदी करने को लेकर पंजीयन विभाग ने तेजी से काम शुरू कर दिया है। माना जा रहा है कि इसी शुक्रवार को इस संबंध में नोटिफिकेशन हो सकता है। इसका कारण है कि नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा किसी भी वक्त होने की उम्मीद है। ऐसे में इसके पहले आदेश जरूरी है। नहीं तो फिर आयोग की आचार संहिता के चलते यह रुक जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ