फर्स्ट कॉपी और डुप्लीकेट घड़ियों को ब्रांडेड कंपनी की बताकर बेचने वाले दो व्यापारियों के यहां पर एमजी रोड पुलिस ने देर रात दबिश दी। पुलिस ने करीब 20 लाख से ज्यादा की 1036 घड़ियां जब्त की हैं।
एमजी रोड TI डीवीएस नागर ने बताया कि इलाके में दो दुकानदारों के खिलाफ सूचना मिली थी कि वे जी शाॅक, राडो, ओमेगा कंपनी के डुप्लीकेट घड़ियां ब्रांडेड बता कर बेच रहे हैं। इस पर दो दुकानदारों के यहां दबिश दी गई, जिसमें कुल 1036 डुप्लीकेट घड़ियां बरामद की गईं, जिसकी कीमत लगभग 20 लाख 72 हजार रुपए है। पुलिस ने कॉपीराइट एक्ट का केस दर्ज किया है। अभी आराेपियाें के नाम पता नहीं चले हैं।
0 टिप्पणियाँ