मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा परीक्षा-2019 का आयोजन आठ संभागीय/जिला मुख्यालयों के इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, शहडोल, सतना, छिंदवाड़ा एवं रतलाम में 29 परीक्षा केन्द्रों पर 10 हजार 509 अभ्यर्थियों हेतु रविवार को आयोजित की गई। जिसमें कुल 10 हजार 91 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित हुए। इस परीक्षा में कोविड-19 से संक्रमित अभ्यर्थियों को भी सम्मिलित किये जाने हेतु प्रत्येक संभाग/जिले में एक पृथक आइसोलेटेड कोविड सेंटर बनाया गया। जिसमें 12 कोविड अभ्यर्थियों में से 9 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुये। जिसमें इंदौर केन्द्र पर चार, भोपाल में तीन एवं छिंदवाड़ा में दो अभ्यर्थियों ने सफलतापूर्वक परीक्षा में भागीदारी की। मध्यप्रदेश में तीन शहरों इंदौर, भोपाल एवं जबलपुर में शासन द्वारा रविवार को लॉकडाउन के बावजूद इस प्रतियोगी परीक्षा हेतु शासन के निर्देशानुसार कोविड-19 के निर्देशों का पालन करते हुए जिला प्रशासन द्वारा अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचने हेतु रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड एवं उपर्युक्त स्थान से आने-जाने हेतु परिवहन की व्यवस्था की गई। साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयसोलेटेड कोविड सेंटरों पर डॉक्टर्स, नर्स एवं स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की महत्वपूर्ण सुविधाएं उपलब्ध कराकर कक्ष में वीक्षकीय कार्य भी संपादित किया गया। इस प्रकार स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन ने परीक्षा के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हुए परीक्षा के संचालन व्यवस्था में महती भूमिका का निर्वहन किया गया।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. मदनलाल गोखरू (जैन) ने बताया कि परीक्षा केन्द्रों में आयोग के द्वारा संभागीय पर्यवेक्षकों को नियुक्त कर परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कार्य किया गया। जिसमें श्री राजेश जैन, श्रीमती मधु खरे, डॉ. विपिन ब्यौहार, श्री एन एस भटनागर, श्री कृष्ण मोहन गौतम, श्री एन सी नागराज एवं श्री राजकुमार पाठक शामिल थे। साथ ही आयोग के अध्यक्ष डॉ. राजेशलाल मेहरा के द्वारा इंदौर तथा रतलाम, सदस्य श्री चन्द्रशेखर रायकवार एवं डॉ. रमनसिंह सिकरवार द्वारा इंदौर के केन्द्रों का भ्रमण किया गया। सदस्य डॉ. देवेन्द्र सिंह मरकाम ने जबलपुर के केन्द्रों का भ्रमण किया।
आयोग के परीक्षा नियंत्रक डॉ. मदनलाल गोखरु (जैन) ने मध्यप्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों, संभी संभागायुक्तों एवं जिला कलेक्टर, सभी डॉक्टर्स एवं नर्सिंग स्टाफ, पुलिस प्रशासन के सहयोग से परीक्षा सुचारू रूप से सम्पन्न होने पर आभार व्यक्त किया गया।
0 टिप्पणियाँ