Header Ads Widget

Responsive Advertisement

राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2019 हेतु संभागीय/जिला पर्यवेक्षकों की हुई नियुक्ति

      मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-201921 मार्च से 26 मार्च तक एक सत्र में प्रात: 10 से दोपहर एक बजे तक आयोजित की जायेगी। उक्त परीक्षा प्रदेश के 8 संभाग/जिले- इंदौरभोपालजबलपुरग्वालियर छिंदवाड़ारतलामसतना एवं शहडोल में आयोजित की जा रही है। परीक्षा हेतु निर्धारित किये गये परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण कार्य के लिये आयोग द्वारा इंदौर में से.नि. आईएएस श्री राजेश जैन (मो.98270-40746)भोपाल में आईएफएस श्री पी.सी. दुबे (मो.93997-56840)जबलपुर में से.नि. अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय श्री विपिन ब्यौहार (मो.94258-65005)ग्वालियर में से.नि. आईएएस श्रीमती मधु खरे (मो.94251-90855)रतलाम में से.नि. आईएएस श्री कृष्णमोहन गोतम (मो.94250-47345)सतना में से.नि. आईएएस श्री एन.एस भटनागर (मो.94253-25258)छिंदवाड़ा में से.नि. न्यायिक सेवा श्री एन.सी. नागराज (मो.97520-76098) एवं शहडोल में से.नि. आईएएस श्री राजकुमार पाठक (मो.94254-13561) की पर्यवेक्षकों के रूप में नियुक्ति की गई है। परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या के निराकरण के लिये संभागीय/जिला पर्यवेक्षकों से उनके दूरभाष नम्बर पर सम्पर्क किया जा सकता है।

      इसके अतिरिक्त मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के सतर्कता अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक श्री ललित सिंह सिकरवार (मो.90092-57044 एवं इमेल vigoffpsc@mp.gov.inके दूरभाष नम्बर पर सम्पर्क कर अभ्यार्थियों द्वारा शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। आयोग द्वारा नियुक्त किये गये संभागीय/जिला पर्यवेक्षकों द्वारा परीक्षा तिथि के एक दिवस पूर्व परीक्षा केन्द्रों की व्यवस्था देखी जायेगी तथा आवश्यक सुधार हेतु सुझाव दिये जायेंगे। उनके द्वारा परीक्षा दिवस पर परीक्षा केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण भी किया जायेगा एवं अभ्याथियों से प्राप्त शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु आवश्यक कार्रवाई भी की जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ