Header Ads Widget

Responsive Advertisement

प्रस्तावित गाईड लाइन वर्ष 2021-22 का आमजन 17 मार्च तक कर सकेंगे अवलोकन

           वरिष्ठ जिला पंजीयक श्री बाल कृष्ण मोरे द्वारा बताया गया है कि 13 मार्च 2021 को रेसीडेंसी कोठी में कलेक्टर श्री मनीष सिंह की अध्यक्षता में जिला मूल्यांकन समिति की बैठक में गाईड लाइन वर्ष 2021-22 के प्रस्तावों को सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया है। अतः गाईडलाईन वर्ष 2021-22 के अनुमोदित प्रस्ताव आमजन के अवलोकन हेतु जिला पंजीयक कार्यालय यथा जिला इन्दौर-1 (मोतीतबेली)जिला इन्दौर-2 (ढक्कन वाला कुंआ)जिला इन्दौर-3 (मोतीतबेला) इन्दौर-4 (एम.ओ.जी. लाईनयातायात थाने के पास) एवं समस्त उप पंजीयक कार्यालय उप जिला इन्दौर 1, 2, 3, 4, तहसील मुख्यालय डॉ अम्बेडकरनगर (महू)सावेर एवं देपालपुर में रखे गए हैं। उन्होंने बताया कि आमजन उक्त गाईडलाईन प्रस्तावों का अवलोकन कर अपने सूझाव/आपत्ति 17 मार्च 2021 को शाम 5:30 बजे तक जिला पंजीयक कार्यालय/उप पंजीयक कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ