- दिल्ली से आई टीम ने विद्यानगर में लिया फीडबैक
- यहां घर-घर जाकर लोगों से पूछा- क्या आपके यहां रोज सफाई हो रही है
शहर में स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 शुरू हो गया है। मंगलवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में क्यूसीआई (क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया) की टीम ने पहुंचकर लोगों का फीडबैक लिया। दिल्ली से मोबाइल पर ऑनलाइन लोकेशन मिलने पर शाम 4 बजे टीम के दो सदस्य विद्यानगर पहुंचे।
यहां घर-घर जाकर लोगों से पूछा- क्या आपके यहां रोज सफाई हो रही है? कचरा लेने के लिए वाहन आ रहा है या नहीं? कोई दिक्कत तो नहीं है? इस पर लोगों ने कहा सड़कों की रोज सफाई हो रही है। कचरा लेने के लिए भी गाड़ी आ रही है। कर्मचारी गीला-सूखा कचरा अलग-अलग ले रहे हैं। इसी तरह की बात शहर के अन्य क्षेत्रों में भी लोगों ने कही। टीम तीन दिन तक फीडबैक लेगी। जल्द ही स्थल निरीक्षण के लिए भी टीम आएगी।
इस तरह टीम ने लिया शहर के लोगों से फीडबैक
- बुजुर्ग सीमा शुक्ला से टीम के सदस्यों ने पूछा कि आपके यहां कचरा लेने वाहन आ रहा है, सफाई हो रही है या नहीं? इस पर उन्होंने बताया कि गाड़ी वाले रोज गीला-सूखा कचरा अलग-अलग ले जाते हैं। गली में सफाई भी हो रही है।
- सुशीला भारगा ने कहा कि सफाई संबंधी कोई समस्या नहीं है। पहले की बजाए क्षेत्र में बेहतर सफाई हो रही है।
- रमा कानूगो ने कहा कचरा गाड़ी आ रही है, सफाई करने भी महिला कर्मचारी रोज आती है।
- पुष्पा गुप्ता ने कहा सफाई संबंधी किसी तरह की दिक्कत नहीं है।
- मंजू यादव ने बताया कि हमारे यहां सुबह महिला कर्मचारी सफाई करने आती है। कचरा लेने के लिए भी नियमित वाहन आ रहा है।
- सुरेखा पंवार ने कहा सफाई व्यवस्था से संतुष्ट हैं। क्षेत्र में पेड़ अधिक होने के कारण पत्ते सड़क पर आ जाते हैं, लेकिन सुबह फिर सफाई हो जाती है। स्वच्छता अभियान में अच्छा काम हो रहा है
इन क्षेत्रों के लोगों से लिया फीडबैक
आनंद नगर रोड, विद्यानगर, एलआईजी, दीनदयालपुरम, शुक्ला नगर, शास्त्री नगर और प्रभु प्रेमपुरम।
ऑनलाइन लोकेशन मिल रही
दिल्ली से आई टीम लोगों से अलग-अलग क्षेत्रों में पहुंचकर फीडबैक ले रही है। ऑनलाइन लोकेशन मिलने पर संबंधित टीम किसी भी क्षेत्र में पहुंच जाती है।
-हिमांशु भट्ट, आयुक्त, नगर निगम
0 टिप्पणियाँ