Header Ads Widget

Responsive Advertisement

विश्वकर्मा महिला आत्मनिर्भर अभियान एग्जिबिशन- 2021 समारोह संपन्न नारी शक्ति के लिए सुअवसर के संकेत( कालूराम लोहार)

 

 अहमदाबाद- श्री धांधार पंचाल सेवा समाज के अंतर्गत महिला उत्कर्ष समिति द्वारा विश्वकर्मा महिला आत्मनिर्भर अभियान एक्जीबिशन का दो दिवसीय दिनांक 20 व 21 मार्च-21 को कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखकर सरकार के निर्देशों का पालन कर कार्यक्रम समारोह रखा गया 

  इस कार्यक्रम का उद्घाटन समाज के अग्रणी ईश्वरभाई पंचाल वरनावाडा, स्वर्गीय मणिलाल एम. पंचाल, कांतिभाई पंचाल डीसा, स्व. प्रहलादभाई पंचाल, स्व. मणिलाल के. पंचाल, चुन्नीलाल पंचाल के परिवार द्वारा किया गया

   कार्यक्रम की शुरुआत भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया गया

कार्यक्रम के सम्मानित अतिथि के रूप में नगर निगम चुनाव में नवनिर्वाचित पार्षद श्री मुकेशभाई मिस्त्री, श्री विजयभाई पंचाल, श्री दीपकभाई पंचाल, श्रीमती राजेश्वरीबेन पांचाल, श्रीमती भावीबेन पंचाल, श्रीमती आरतीबेन पंचाल, श्रीमती चंद्रिकाबेन पंचाल, श्रीमती अलकाबेन पंचाल व श्रीमती अलकाबेन मिस्त्री एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मुंबई वडोदरा, सूरत, पालनपुर, डिसा, मेहसाणा, वापी, अंकलेश्वर, सिद्धपुर, वडगाम, संस्था के अध्यक्ष व सचिवगण

एवं भामाशाह, उद्योगपति, समाज के वरिष्ठ प्रबुद्ध समाजसेवी साथ-साथ महिला अतिथि में श्रीमती लीलाबेन पंचाल, नयनाबेन पंचाल, हर्षाबेन पंचाल, मीनाबेन पंचाल मुंबई से रक्षाबेन पंचाल, आशाबेन पंचाल, गीताबेन पंचाल वडोदरा से कोकिलाबेन पंचाल, भावनाबेन पंचाल, उषाबेन पंचाल पालनपुर से रेणुकाबेन पंचाल, मीनाबेन पंचाल, वीणाबेन पंचाल डीसा से निकिताबेन पंचाल ऋषिकाबेन पंचाल मेहसाणा कार्यक्रम में सम्मिलित हुए

विशेष आमंत्रित श्री कालूराम लोहार राष्ट्रीय महासचिव अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा उपस्थित रहे व विश्वकर्मा वंश परंपरागत कारीगर समाज की लोकतंत्र  में सत्ता की भागीदारी से ही समाज का उत्थान संबंध में संबोधित किया

सभी अतिथियों का अंगवस्त्रम व पुष्प द्वारा स्वागत किया गया

 महिला उत्कर्ष समिति द्वारा महिला संघर्ष कर इस टेक्नोलॉजी व विकसित युग में पारिवारिक आय में महिलाओं की भागीदारी हेतु व्यवसाय में प्रसिद्धि प्राप्त करने हेतु घरेलू तक सीमित अदृश्य व्यवसाय को बाजार में प्लेटफार्म के जरिए नारी शक्ति द्वारा व्यवसाय में प्रगति संस्था का मुख्य उद्देश्य से रखा गया जिसको समाज के बुद्धिजीवियों ने श्री धांधार पांचाल समाज सेवा समिति के द्वारा निशुल्क संपूर्ण सहयोग कर सराहनीय कार्यक्रम की पहल की यह पूरे देश में इतिहासिक पहल का उदाहरण पेश किया यह संस्था हमेशा उद्योग, राजनीतिक, शैक्षणिक, आर्थिक, सामाजिक दृष्टि से कार्यक्रमों में अग्रसर रहा है इसलिए सभी आयोजकों का ने धन्यवाद व आभार प्रकट दिया 

   इस एग्जीबिशन में विभिन्न प्रकार के व्यवसाय से 100 स्टोलों को आवंटित कर समाज की महिलाओं ने भाग लिया और इस सफल आयोजन से समाज की नारी शक्ति समाज के संस्था के प्रति प्रभावित खुश होकर आभार प्रकट करते हुए ऐसे कार्यक्रमों के जरिए समाज की दशा और दिशा बदलने के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के आत्मनिर्भर भारत का मिशन को सफलता प्रदान करेगा इस कार्यक्रम में पूरे प्रदेश से हजारों की तादाद में समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया वह कार्यक्रम को सफल बनाया

   इस कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष जयंतीभाई पंचाल, उपाध्यक्ष बाबूभाई पंचाल, प्रेमचंद पांचाल, प्रहलादभाई पंचाल,

सचिव अरविंदभाई पांचाल वरनावाड़ा, कोषाध्यक्ष जयंतीभाई पंचाल, कोऑर्डिनेटर्स रमेशभाई पंचाल, कन्वीनर श्रीमती मधुबेन पंचाल सह-कन्वीनर श्रीमती नयनाबेन पंचाल श्रीमती स्मिताबेन पंचाल अध्यक्ष जगदीशभाई पंचाल छापी, प्रमुख श्री प्रभुभाई पांचाल मगरवाड़ा टी.के. पंचाल मगरवाड़ा सभी पदाधिकारीगणों ने इस कार्यक्रम को तन मन धन से सहयोग कर सफल बनाया

कार्यक्रम का संपूर्ण संचालन श्री अरविंदभाई पंचाल वरनावाड़ा द्वारा किया गया


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ