Header Ads Widget

Responsive Advertisement

श्री राम गृह निर्माण सहकारी संस्था की विशेष आम सभा 20 मार्च को

      वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक श्री सुनील रघुवंशी द्वारा बताया गया है कि इंदौर की श्री राम गृह निर्माण सहकारी संस्था के सदस्यों की विशेष आम सभा 20 मार्च को प्रातः 11:30 बजे किला मैदान स्थित जिला सहकारी संघ में आयोजित की गई है। उन्होंने बताया कि आम सभा में मुख्य रूप से 02 विषय रखे गये हैजिनमें संस्था के पूर्व पदाधिकारियों द्वारा अवैध रूप से संस्था की भूमि का विक्रय एवं रजिस्ट्री कराने संबंधी कार्रवाई को निरस्त कराने हेतु तथा संस्था के सदस्यों की शिकायतों के निराकरण के संबंध में कार्य योजना निर्धारित करने हेतु विचार कर निर्णय लिया जायेगा। सदस्यों का आम सभा में आई.डी. प्रूफ एवं सदस्यता संबंधी प्रमाणित दस्तावेज लाना अनिवार्य रहेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ