- दोनों दिशाओं में इंदौर, देवास, मक्सी, शुजालपुर, हबीबगंज स्टेशन पर ठहराव रहेगा
रतलाम मंडल के विभिन्न स्टेशन से होकर इंदौर-नागपुर-इंदौर और डॉ. आंबेडकर नगर-नागपुर-डॉ. आंबेडकर नगर के बीच स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन 21 मार्च से फिर से किया जाएगा। पीआरओ ने बताया यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है। ट्रेन नंबर 09213 इंदौर नागपुर स्पेशल एक्सप्रेस 21 मार्च से इंदौर से प्रति रविवार रात 8.35 बजे चलकर देवास (रात 9.03/9.05 बजे), उज्जैन (रात 9.55/10.15 बजे), मक्सी (रात 10.50/10.52 बजे) होकर ट्रेन चलने के दूसरे दिन सुबह 8.20 बजे नागपुर पहुंचेगी।
इसी प्रकार ट्रेन नंबर 09214 नागपुर इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस 22 मार्च से नागपुर से प्रति सोमवार को शाम 7 बजे चलकर मक्सी (रात 3.46/3.47 बजे), उज्जैन (सुबह 4.30/4.45 बजे) और देवास (सुबह 5.21/5.23 बजे) होकर गाड़ी चलने के दूसरे दिन सुबह 6.50 बजे इंदौर पहुंचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में देवास, उज्जैन, मक्सी, बेरछा, शुजालपुर, हबीबगंज, बैतूल, अमला, मुलताई और पांढुर्ना स्टेशन पर ठहराव रहेगा। ट्रेन में एक सेकंड एसी, पांच थर्ड एसी, नौ स्लीपर और चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
ट्रेन-09223 डॉ. आंबेडकरनगर-नागपुर स्पेशल एक्सप्रेस 23 मार्च से डॉ. आंबेडकर नगर से प्रति मंगलवार को रात 8.55 बजे चलकर इंदौर (रात 9.05/9.15 बजे), देवास (रात 10.00/10.02 बजे), मक्सी (रात 10.50/10.52 बजे) होकर ट्रेन चलने के दूसरे दिन सुबह 8.20 बजे नागपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 09224 नागपुर डॉ. आंबेडकरनगर स्पेशल एक्सप्रेस 24 मार्च से नागपुर से प्रति बुधवार को शाम 7 बजे चलकर शुजालपुर (रात2.55/2.57 बजे गाड़ी चलने के अगले दिन), मक्सी (रात 3.48/3.50 बजे), देवास (सुबह 4.20/4.22 बजे) और इंदौर (सुबह 5.25/5.35 बजे) होकर ट्रेन चलने के दूसरे दिन सुबह 6.30 बजे इंदौर पहुंचेगी।
इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में इंदौर, देवास, मक्सी, शुजालपुर, हबीबगंज, इटारसी, बैतूल, अमला, मुलताई एवं पांढुर्ना स्टेशन पर ठहराव रहेगा। ट्रेन में एक सेकंड एसी, चार थर्ड एसी, नौ स्लीपर और चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। दोनों ट्रेन पूरी तरह आरक्षित रहेंगी और यात्री को संबंधित राज्य और केंद्र सरकार के कोविड-19 नियमों का पालन करना होगा।
0 टिप्पणियाँ