Header Ads Widget

Responsive Advertisement

शोध पत्रों का प्रस्तुतिकरण:मप्र युवा वैज्ञानिक सम्मेलन 23 से, 160 से ज्यादा शोधार्थी ऑनलाइन प्रस्तुति देंगे

 

  • शोध पत्रों का प्रस्तुतिकरण वर्चुअल माध्यम से किया जाएगा

विक्रम विश्वविद्यालय की अगुवाई में मप्र विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद मैपकास्ट भोपाल के सहयोग से वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर 23 से 26 मार्च तक चार दिनी युवा वैज्ञानिक कांग्रेस 2021 का आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारियों को लेकर प्रभारी कुलपति प्रो. एचपी सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को कार्यपरिषद कक्ष में बैठक रखी गई।

कुलानुशासक प्रो. शैलेंद्र शर्मा ने बताया इस कांग्रेस में 160 से ज्यादा युवा वैज्ञानिक अपने शोध-पत्रों का प्रस्तुतिकरण वर्चुअल माध्यम (ऑनलाइन) से करेंगे। आयोजन के लिए कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पांडेय ने विभिन्न समितियों का गठन किया है। आयोजन समिति के मुख्य संरक्षक कुलपति प्रो. पांडेय और मैपकास्ट भोपाल के महानिदेशक प्रो. अनिल कोठारी रहेंगे।

समिति के मुख्य अध्यक्ष प्रो. पीके वर्मा, निदेशक, आईक्यूएसी रहेंगे। समन्वयक डॉ. मनोज के. राठौड़, संयुक्त परियोजना निदेशक, एमपीसीएसटी, भोपाल, डॉ. उमेश कुमार सिंह, निदेशक, कंप्यूटर विज्ञान संस्थान, डॉ. स्वाति दुबे, अध्यक्ष, भौतिकी अध्ययनशाला, डॉ सुधीर कुमार जैन, अध्यक्ष, वनस्पति विज्ञान अध्ययनशाला, डॉ. कमल बुनकर, कंप्यूटर विज्ञान संस्थान रहेंगे।

विज्ञान की विभिन्न शाखाओं को पंद्रह सत्रों में बांटा
आयोजन में विज्ञान की विभिन्न शाखाओं को पंद्रह सत्रों में बांटा है, जिनमें चयनित शोध पत्रों की प्रस्तुति होगी। इनमें कृषि विज्ञान, रासायनिक विज्ञान, सिविल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग और सूचना प्रौद्योगिकी, पृथ्वी और वायुमंडलीय विज्ञान, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, पर्यावरण विज्ञान, जीव विज्ञान, गणितीय विज्ञान, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, नवीन जीवविज्ञान, औषधि विज्ञान, भौतिक विज्ञान, पादप विज्ञान, पशु चिकित्सा विज्ञान और पशुपालन सम्मिलित हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ