- 15 मार्च तक लग सकती आचार संहिता, उप निर्वाचन कार्यालय में चल रही तैयारियां
नगरीय निकाय चुनाव की एक बार फिर से आहट शुरू हाे चुकी है, जिसकी तैयारियां उप जिला निर्वाचन कार्यालय में चल रही हैं। गत 8 फरवरी काे प्रारूप प्रकाशन की मतदाता सूची जारी की गई थी। उसके बाद फिर चुनाव की तारीख नहीं आई ताे 3 मार्च काे मतदाताओं की अंतिम सूची जारी की गई, जिसमें नगर निगम से लेकर नगर परिषदाें में 1902 युवा मतदाताओं की संख्या बढ़ी है। नगरीय निकाय चुनाव में यह मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयाेग करेंगे। कलेक्टाेरेट में अधिकारी कयास लगा रहे हैं कि आगामी 15 मार्च तक चुनाव की तारीख घाेषित हाे सकती है।
खास बात यह है कि 3 मार्च काे अंतिम सूची का प्रकाशन हुआ ताे उसमें जिले की 13 नगर परिषदाें में से 6 परिषदाें में महिला और पुरुष दाेनाें मतदाताओं की संख्या में कमी आई है, वहीं जिले की शेष 7 नगर परिषदाें में महिला और पुरुषाें की संख्या में इजाफा हुआ है। जिला उप निर्वाचन अधिकारी एआर साेलंकी ने बताया, दावे-आपत्ति की वजह से ग्राम पंचायत और नगर परिषद दाे-दाे स्थानाें पर नाम वाले सामने आए, जिन्हें हटाकर एक जगह कर दिया गया। इस वजह से ग्राम पंचायताें और नगर परिषदाें में नाम घटना-बढ़ना हुआ है।
इसके अलावा कुछ लाेगाें की मृत्यु, कुछ सत्यापन के दाैरान माैके पर मिले नहीं, उनके भी नाम सूची से हटा दिए हैं। वाेटर आईडी में यूनिक नंबर हाेने से पता चल जाता है कि मतदाता का नाम कहां-कहां आ रहा है। इस तरह के मतदाता के नाम भी हटे हैं। महिलाएं हुईं जागरूक, निगम में जुड़वाए नाम : नगर निगम क्षेत्र में सबसे ज्यादा नए मतदाताओं के नाम जुड़े हैं।
इनमें महिलाओं की संख्या 523 और पुरुषाें की 468 हैं। देवास में युवकाें से अधिक 55 युवतियाें ने अपने नाम जुड़वाएं हैं। इसी तरह जिले के बागली में 40, करनावद में 53, कन्नाैद में 181, हाटपिपल्या में 5 व नेमावर में 2 युवतियाें के नाम अधिक हैं।
निगम और परिषद में बढ़ाए मतदान केंद्र और मतदाताओं की संख्या
नगर परिषद का नाम पूर्व मतदान केंद्र बढ़ाए केंद्र कुल पुरुष महिला याेग
नगर निगम देवास 221 48 269 125551 121915 247474
साेनकच्छ 15 4 19 6715 6730 13445
पीपलरावां 15 0 15 3687 3538 7225
भाैंरासा 15 0 15 4644 4478 9122
टाेंकखुर्द 15 0 15 3135 3141 6276
हाटपिपल्या 15 3 18 6602 6457 13061
बागली 15 0 15 3797 3919 7717
करनावद 15 0 15 4071 4034 8105
लाेहारदा 15 0 15 3766 3604 7370
कांटाफाेड़ 15 0 15 4195 3910 8106
सतवास 15 0 15 5892 5705 11598
कन्नाैद 15 6 21 7227 7350 14579
खातेगांव 15 4 29 10644 10333 20979
नेमावर 15 0 15 2756 2547 5303
याेग 195 65 491 192682 187661 380360
यहां घटे मतदाता
साेनकच्छ 51
पीपलरावां 61
भाैंरासा 48
हाटपिपल्या 5
लाेहारदा 27
नेमावर 9
यहां बढ़े मतदाता
देवास 992
टाेंकखुर्द 80
बागली 49
करनावद 73
कांटाफाेड़ 147
सतवास 164
कन्नाैद 357
खातेगांव 241
0 टिप्पणियाँ