Header Ads Widget

Responsive Advertisement

भोपाल होकर इंदौर-पुरी के मध्य चलेगी सप्ताहिक सुपरफास्ट हमसफर स्पेशन ट्रेन; 23 मार्च से शुरू होगी

 

रेल यात्रियों की संख्या को देखते हुए भोपाल होकर इंदौर और पुरी के लिए गाड़ी संख्या इंदौर-पुरी-इंदौर सुपरफास्ट हमसफर स्पेशल (09371/09372) ट्रेन शुरू होने जा रही है। यह विशेष गाड़ी 23 मार्च से अगले आदेश तक चलाई जाएगी। इसका भोपाल के अलावा इटारसी में भी हॉल्ट है।

1. गाड़ी संख्या : 09371

ट्रेन का नाम : इंदौर-पुरी साप्ताहिक सुपरफास्ट हमसफर स्पेशल

प्रारंभ दिन : 23 मार्च से प्रति मंगलवार को

प्रारंभिक स्टेशन : इंदौर से दोपहर 3 बजे

2.गांड़ी संख्या : 09372

ट्रेन का नाम : पुरी-इंदौर साप्ताहिक सुपरफास्ट हमसफर स्पेशल

प्रारंभ दिन : 25 मार्च से प्रति गुरुवार को

प्रारंभिक स्टेशन : पुरी स्टेशन से रात 12.30 बजे से

स्टाप : यह दोनों दिशाओं में देवास, भोपाल, इटारसी, नागपुर, गोंदिया, राजनादगांव, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, झरसुगुड़ा रोड, संबलपुर सिटी, केरेजंगा, आंगुल, भुवनेश्वर एवं खुर्दा रोड जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी।

कोच : इस गाड़ी में थर्ड एसी के 10, स्लीपर क्लास के 6, पैंट्रीकार का 1 और एसएलआर के 2 समेत कुल 19 डिब्बे रहेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ