Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बॉलीवुड ब्रीफ:235 करोड़ रुपए में बिके सलमान की 'राधे' के राइट्स, कार्तिक की 'धमाका' और परिणीति की 'साइना' का टीजर रिलीज

 

सलमान खान स्टारर 'राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई' के डिस्ट्रीब्यूशन, वीडियो स्ट्रीमिंग और म्यूजिक राइट्स 235 करोड़ रुपए में बिक गए हैं। इस तरह की डील को अम्ब्रेला डील कहा जाता है। रिपोर्ट्स की मानें तो ये राइट्स जी स्टूडियो ने खरीदे हैं। फिल्म ईद के मौके पर 14 मई को रिलीज हो रही है और फैन्स के साथ-साथ एग्जिबिटर्स को भी पूरा भरोसा है कि सलमान दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचकर ला सकते हैं। बताया जा रहा है कि पहले यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी और उसके बाद इसका प्रीमियर OTT प्लेटफॉर्म जी5 पर होगा।

2. साइना नेहवाल की बायोपिक का पहला टीजर हुआ आउट

प्रोफेशनल बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल की बायोपिक 'साइना' का पहला टीजर मंगलवार को रिलीज किया गया। परिणीति चोपड़ा स्टारर यह फिल्म का प्रीमियर 26 मार्च को सिनेमाघरों में होगा। 30 सेकंड के टीजर के अंत में परिणीति की झलक भी देखने को मिलती है और उनका एक डायलॉग भी है, "सामने कोई भी हो, मैं तो बस मार दूंगी।" अमोल गुप्ते के निर्देशन में बनी यह फिल्म 2019 से चर्चा में है। पहले चर्चा थी कि इस फिल्म में श्रद्धा कपूर लीड रोल कर सकती हैं। हालांकि, बाद में रोल परिणीति के पास चला गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ