राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री चौहान किसानों के खाते में एक हजार 870 करोड़ रूपये करेंगे अंतरित
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 23 मार्च को भोपाल के मिंटो हाल से आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से किसानों के खाते में एक हजार 870 करोड़ रूपये अंतरित करेंगे। इसमें से मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अन्तर्गत 17 लाख किसानों को 340 करोड़ रूपये एवं लगभग 30 लाख किसानों को राहत राशि की द्वितीय किश्त के रूप में 1530 करोड़ रूपये का अंतरण बैंक खातों में सिंगल क्लिक के माध्यम से किया जायेगा।
इस कार्यक्रम का प्रसारण जिला स्तरीय, ब्लाक स्तरीय एवं ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में किया जायेगा। इसमें जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति भी रहेगी। यह कार्यक्रम दोपहर एक बजे से दो बजे तक होगा। इसमें दोपहर दो बजे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के सम्बोधन का प्रसारण भी देखा जायेगा। कार्यक्रम के लिये कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जायेगा। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी होगा।
0 टिप्पणियाँ