Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर में फिर भयावह होता कोरोना:259 नए संक्रमित मिले और 1 की मौत, एक महीने में 6 गुना बढ़े मरीज; कोरोना का म्यूटेशन पता करने 104 सैंपल दिल्ली भेजे गए

 

सांसद शंकर लालवानी ने भी काेरोना वैक्सीनेशन करवा लिया है।
  • रिकवरी रेट में भी आई कमी

शहर में कोरोना संक्रमण की स्थिति एक बार फिर से भयावह हाेती जा रही है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 11 फरवरी को 280 एक्टिव मरीज थे, जो बढ़कर 14 मार्च तक 1686 हो गए हैं। करीब 98 फीसदी तक पहुंच चुकी रिकवरी रेट गिरकर 95 तक आ गई है। पिछले दो दिनों से लगातार नए संक्रमित ढाई सौ के पार आ रहे हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर फिर से पुराने नियम लागू किए जा रहे हैं। दुकानों के आगे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए चूने के गोले बनाने के आदेश दिए गए हैं। कांटेक्ट ट्रेसिंग फिर से शुरू की जा रही है।

एक मार्च से ही मरीजों की संख्या में अचानक से बढ़ोतरी शुरू हो गई थी। संक्रमण की बढ़ती गति को देखते हुए कोरोना का म्यूटेशन पता करने के लिए एक बार फिर से 104 सैंपल दिल्ली भेजे गए हैं। इसके पहले भी 99 सैंपल भेज चुके हैं, रिपोर्ट आना बाकी है। जिस तेजी से केस बढ़ रहे हैं, उससे वायरस के म्यूटेशन की आशंका है।

मार्च के 14 दिनों में 2650 नए संक्रमित
देर रात एक बार फिर से 250 से अधिक नए संक्रमित सामने आए। 259 नए संक्रमित मिलन के साथ ही एक मरीज की जान भी गई। मार्च के 14 दिनों में 2650 नए संक्रमित मिल चुके हैं। इन्हें मिलाकर एक्टिव मरीजों की संख्या 1686 तक पहुंच गई है। वहीं, लगातार 9 दिनों से एक-एक कोरोना मरीजों की मौत हो रही है। अब तक जिले में कुल 943 कोरोना मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। जिले में अब तक 8 लाख 66 हजार 555 टेस्ट हो चुके हैं। इनमें 62 हजार 411 मिले संक्रमिताें में से 59 हजार 782 मरीज ठीक हो चुके है। इंद्रलोक काॅलोनी में 6, सुखलिया, महालक्ष्मी नगर, एबी रोड, बिचौली मर्दाना में 5-5, खजराना, जूनी इंदौर, स्कीम -71, कालानी नगर, साउथ तुकोगंज, अंबेडकर नगर, टेलीफोन नगर, ट्रेजर फेंटैसी, आनंद नगर चितावद, रायल बंग्लो 4-4, विजय नगर, एमआईजी, शालीमार टाउनशिप, विष्णुपुरी में 3-3 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं।

104 सैंपल्स नई दिल्ली की एनसीडीसी लैब भेजे
कोरोना वायरस का म्यूटेशन पता करने के लिए फिर से 104 सैंपल्स नई दिल्ली की एनसीडीसी लैब भेजे जा रहे हैं। शहर की विभिन्न लैबों से ऐसे सैंपल्स मंगवाए जो हाल ही में कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए। इसके पहले भी 99 सैंपल्स भेजे जा चुके हैं, जिनकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। जिस तेजी से कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या सामने आ रही है, उसे देखते हुए लग रहा है कि संभवत: वायरस का म्यूटेशन हुआ हो। इसलिए नियमित रूप से जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए सैंपल् दिल्ली भेजे जा रहे हैं। इसके पहले 104 सैंपल भेजे गए थे, जिनमें से छह संक्रमित व्यक्तियों में यूके का वायरस पाया गया था।

लक्षण भी नए तरह के सामने आ रहे
इन दिनों संक्रमित मरीजों में बीमारी के नए तरह के लक्षण सामने आ रहे हैं। हाल ही में MGM मेडिकल कॉलेज में ही कुछ ऐसे मामले सामने आए जिसमें सिर्फ पेटदर्द और उल्टी की शिकायत हुई। जांच करवाई तो रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ गई। स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे क्षेत्रों कोे चिन्हित किया है, जहां रोजाना बड़ी संख्या में मरीज मिल रहे हैं। इनमें सुदामा नगर, नंदा नगर, विजय नगर और सुखलिया ऐसे क्षेत्र हैं, जहां पिछले दिनों सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं। इसलिए यहां भीड़ को रोकने और मास्क लगाने पर जोर देने की बात की जा रही है। हालांकि जिला प्रशासन ने ऐसा कोई प्लान अब तक नहीं दिया है कि इन इलाकों में बढ़ते मरीजों की संख्या को कैसे नियंत्रण में लाया जाएगा।

अगस्त में बंद कर दी गई थी कांटेक्ट ट्रेसिंग
शहर में कोरेाना वायरस केे मामलों में तेजी से हो रही बढ़ोत्तरी को देखते हुए एक बार फिर जिला प्रशान ने कांटेक्ट ट्रैसिंग करवाने पर जोर दिया है। सोमवार को संक्रमित मरीजों के परिवार व संपर्क में आने वाले लोगों के भी सैंपल्स लिए जाने की पुरानी व्यवस्था फिर से शुरू कर दी गई है। कम से कम एक मरीज पर औसतन पांच से सात लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। जनवरी तक की ही बात करें तो पहले एक मरीज औसतन एक या दो व्यक्तियों को संक्रमित करता था। इसके बाद यह संख्या पांच तक पहुंची। अब अधिकारियों के अनुसार एक मरीज औसतन सात से नौ लोगों को संक्रमित कर रहा है। इसलिए दोबारा कांटेक्ट ट्रेसिंग शुरू की जा रही है। जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश भी जारी कर दिए है कि वे दोबारा कांट्रेक्ट-ट्रेसिंग शुरू करवा दें।

अगस्त में बंद कर दी गई थी ट्रेसिंग
कांटेक्ट ट्रेसिंग इंचार्ज डॉ. अनिल डोंगरे कहते हैं कि, संक्रमित व्यक्ति के संपर्क का पता लगाने का काम पूरी तरह कभी बंद नहीं किया गया था, लेकिन अब चूंकी परिवार के सभी सदस्यों के संक्रमित होने की जानकारियां मिल रही है। इसलिए जिला प्रशासन के निर्देश के बाद सभी संक्रमित व्यक्तियों की स्क्रीनिंग करेंगे। उन्हें घर से बाहर जाने की अनुमति तभी होगी जब उनकी रिपोर्ट निगेटिव होगी।

फिर से पुराने दिन, दुकानों पर डिस्टेंसिंग के लिए गोले बनाएं
कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए एक बार फिर से साल 2020 वाले दिनों की याद ताजा होने वाली है। दुकानों व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के लिए भी कहा गया है कि वे चूने का गोला बनाएं। रस्सी से डिस्टेंसिंग रखें। मास्क पहनना अनिवार्य किया जाए। ऐसा नहीं होने पर दुकानों अथवा व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

कोविड-19 : सरकारी टीकाकरण केंद्रों की संख्या बढ़ाई
कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम को गति देने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सरकारी टीकाकरण केंद्रों की संख्या बढ़ा दी है। सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क और निजी अस्पतालों में 250 रुपए शुल्क के साथ टीकाकरण किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण जडिया ने बताया कि सोमवार से शहरी व ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों में भी नि:शुल्क टीकाकरण शुरू कर दी गई है। इसमें स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, फ्रंटलाइन वर्कर्स को दूसरा डोज, 60 वर्ष और अधिक आयु के व्यक्तियों व 45 से 59 वर्ष के गंभीर बीमारियों से ग्रस्त व्यक्तियों का भी टीकाकरण किया जा रहा है।

यहां लगवा सकते हैं टीकाकरण
गांधीनगर, मूसाखेड़ी, जूना रिसाला, निपानिया, लसूड़िया मोरी, बापट चौराहा, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बड़ी ग्वालटोली बाबू मुराई, सुदामा नगर, राजेंद्रनगर, भमोरी, खजराना, एमओजी लाइन, सिविल डिस्पेंसरी भंवरकुआं, जूनी इंदौर अरण्य, मांगीलाल चूरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बाणगंगा, मल्हारगंज सिविल अस्पताल, पीसी सेठी, हुकमचंद पॉलीक्लिनिक, एमजीएम मेडिकल कॉलेज, न्यू चेस्ट वार्ड नंबर 1, वार्ड नंबर 2, बीमा अस्पताल, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिचौली व गवर्नमेंट हॉस्पिटल महू। यह शहरी क्षेत्र के लिए चयनित शासकीय स्वास्थ्य संस्थाएं हैं। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हसलपुर, गवली पलासिया, कोदरिया, भगोरा, हरसोला सिमरोल, हातोद, पिवडाय, तिल्लौर खुर्द, कंपेल, राऊ, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देपालपुर, गौतमपुरा, अट्टाहेडा धन्नड़, बेटमा, सांवेर, चंद्रावतीगंज, पालिया, शिप्रा, कुडाना स्थित स्वास्थ्य संस्थाओं में भी कोविड-19 टीकाकरण की सुविधा नि:शुल्क मिलेगी।

निजी केंद्रों में यहां लग रहे टीके
आशादीप हाॅस्पिटल, मेदांता अस्पताल, निहाल नेत्रालय, सेवाकुंज हॉस्पिटल, मालवा हॉस्पिटल, गौरव हॉस्पिटल, बाफना हॉस्पिटल, श्री गुरुजी सेवा न्यास, फोनिक्स हॉस्पिटल, नारायण हॉस्पिटल, पीसी मेमोरियल हॉस्पिटल सहित करीब 17 नए निजी अस्पतालों को भी टीकाकरण कार्यक्रम से जोड़ा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ