कलेक्टर श्री मनीष सिंह के आदेशानुसार एवं सहायक आयुक्त आबकारी श्री राजनारायण सोनी के मार्गदर्शन में जिले में अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत गत दिवस महिन्द्रा स्कार्पियो एमपी.09.सीडी.9416 में धार जिले से इंदौर लायी जा रही 25 पेटी देशी मसाला मदिरा (225 बल्क लीटर) को पकड़ा गया। कार चालक अमनदीप सिंह पिता जसबीर सिंह उम्र 21 वर्ष, निवासी महू गांव थाना किशनगंज के विरूद्ध धारा 34(1) क(2) आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। जप्त मदिरा का बाजार मूल्य लगभग एक लाख 25 हजार रुपये एवं वाहन का मूल्य लगभग 6 लाख रूपये है।
0 टिप्पणियाँ