Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कुर्की की कार्रवाई:2.61 करोड़ डायवर्सन टैक्स के लिए 8 बड़े बकायादारों के यहां कुर्की की कार्रवाई

 जूनी इंदौर तहसील क्षेत्र में 8 बकायादारों के यहां कुर्की की कार्रवाई की। इन पर 2.61 करोड़ डायवर्सन टैक्स बकाया था। तहसीलदार सुदीप मीणा के मुताबिक पीपल्याराव में ट्वेंटी फर्स्ट सेंचुरी प्रोफेसंस (35.35 लाख), लिम्बोदी में अखंडशाम परमधाम (50.61 लाख), वारजिंदरसिंह (41.84 लाख), खजराना में प्रतीक संघवी (15.31 लाख), खजरानी में कमल व सुबोध जैन (20.70 लाख), तलावली चांदा में महाकोश होल्डिंग्स (17.70 लाख),अंसल टाउनशिप (30.63 लाख) और कैलोद हाला में कैलाश अग्रवाल (40 लाख) पर कार्रवाई की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ