महिला सुरक्षा एवं महिलाओं के लिये सुरक्षित एवं सम्मानपूर्ण वातावरण निर्मित करने के उद्देश्य से संचालित "सेफसिटी कार्यक्रम" के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग इंदौर द्वारा एक साईकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है। यह साईकिल रैली 27 मार्च को सुबह साढ़े 6 बजे नेहरू स्टेडियम से प्रारंभ होगी। कोविड संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए रैली का आयोजन किया जायेगा।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग इंदौर ने बताया कि यह साईकिल रैली नेहरू स्टेडियम से प्रारंभ होकर डेली कॉलेज से एग्रीकल्चर कॉलेज से शिवाजी वाटिका चौराहा से मधुमिलन चौराहा से रीगल चौराहा होते हुए वापस नेहरू स्टेडियम में समाप्त होगी।
0 टिप्पणियाँ