Header Ads Widget

Responsive Advertisement

फूटी नर्मदा लाइन:28 टंकियां खाली रहने से 30 से ज्यादा कॉलोनियों में सुबह नहीं पहुंचा जल, 3 लाख से ज्यादा लोग पानी के लिए हुए परेशान

 

नगर निगम का कहना है कि लाइन सुधार के बाद गुरुवार से सप्लाई सुचारू रूप से शुरू हो जाएगी।

शेख हातिम नाले में नर्मदा की पाइप लाइन मंगलवार को फूट गई। इससे नर्मदा तृतीय चरण की सप्लाय नौलखा चौराहे से बंद करना पड़ी। इस कारण बुधवार को 28 टंकियां प्रभावित हुईं। ऐसे में 3 लाख से ज्यादा लोगों के घरों तक सुबह पानी नहीं पहुंचा। निगम के अनुसार बुधवार को लाइन काे ठीक कर लिया जाएगा, जिससे गुरुवार से सप्लाई सुचारू रूप से शुरू हो जाएगी।

नर्मदा के अधीक्षण यंत्री संजीव श्रीवास्तव ने बताया लाइन फूटने के कारण साईंकृपा व बर्फानी धाम टंकी से मंगलवार शाम को होने वाली जल आपूर्ति नहीं हो सकी। लीकेज के कारण बुधवार को पीडब्ल्यूडी, एमवायएच, कॉटन अड्डा, आम्बेडकर नगर, तुकोगंज, यशवंत क्लब, सुखलिया, वीणा नगर, बजरंग नगर, नंदानगर, न्यू नंदानगर रोड नं. 13, स्कीम 54, स्कीम 74, स्कीम 114 पार्ट 1, स्कीम 114 पार्ट 2, बर्फानी धाम, साईंकृपा, स्कीम 78, जनता क्वार्टर, स्कीम 78 स्लाइस 1, स्लाइस 2, लोहा मंडी, राजीव आवास विहार, स्कीम 134, स्कीम 136, भगीरथपुरा की टंकियां प्रभावित होंगी।

इसके अलावा पटेल नगर, शीतल नगर, काजी की चाल, रेसकोर्स रोड, सुतार बाड़ा, गोमा की फैल, पंचम की फैल, लाला का बगीचा, एमआईजी कॉलोनी सेक्टर ए-बी, सोमनाथ की चाल, पालीवाल नगर, क्लासिक पालीवाल, देवइंद्रा नगर, विनोबा नगर, शांति नगर, बड़ी ग्वालटोली राम मंदिर, ग्वाला कॉलोनी में जलप्रदाय प्रभावित रहा। श्रीवास्तव से बात की तो उनका कहना था कि सप्लाई नहीं हो पाने से 3 लाख से ज्यादा लोगों तक पानी नहीं पहुंच पाया है। लाइन सुधार का काम चल रहा है। बुधवार को लाइन सुधार के बाद टंकियां भरनी शुरू हो जाएंगी, जिससे गुरुवार से सप्लाई सुचारू रूप से शुरू हो जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ