Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर जिले में एक साथ 28 अरोपी जिलाबदर

           इंदौर जिले में शांति कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये अपराधिक गतिविधियों में संलग्न आरोपियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है। इसी सिलसिले में जिले के 28 आरोपियों को जिलाबदर किया गया है। इनके विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रों में हत्याहत्या का प्रयासचोरी अवैध वसूलीअवैध शराब बेचनाचाकूबाजीगुंड़ागर्दी आदि अपराध पंजीबद्ध है।

            कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन आरोपियों को जिलाबदर किया गया है उनमें रोहित उर्फ रिंकू पिता राजू गौहर थाना तुकोगंजसन्नी उर्फ हैप्पी पिता नरेन्द्र वर्मा थाना एरोड्रमकुलदीप उर्फ भैया पिता देवनारायण बागड़ी थाना एमजी रोड़चेतन पिता देवनारायण जीनवाल थाना परदेशीपुराआकाश पिता भगवानसिंह दुधाले थाना खजरानाजावेद पिता बाबूखां थाना बेटमाहजारी लाल पिता छोगालाल सोलंकी थाना राऊसंदीप उर्फ बायलर पिता दुर्गाप्रसाद गौड़ थाना सदर बाजारशिवसुधीर अवस्थी पिता गौरीदत्त अवस्थी थाना तेजाजी नगरइमरान उर्फ इम्मू पिता अकबर शाह थाना देपालपुरसद्याम पिता निसार खान थाना देपालपुरराधाबाई पति चैनसिंह भामोर थाना आजाद नगरभरत पिता गौविन्दनाथ चौहान थाना आजाद नगरसुनील उर्फ सुनिया पिता रामचन्द्र थाना आजाद नगर,  विशाल उर्फ बारिक पिता नरेन्द्र नायकवाड़े थाना मल्हारगंजयश उर्फ फौजा पिता नारायण पटेल थाना मल्हारगंजसद्दाम पिता अब्दुल करीम थाना मल्हारगंज तथा ललित पिता छगनलाल देवीकर थाना मल्हारगंज शामिल है।

            इसी प्रकार थाना छत्रीपुरा के 10 आरोपी भारत पिता किशनपिस्सू उर्फ विश्वास पिता नारायणगब्बर उर्फ विनोद पिता गंदालालश्याम पिता राजू महोबेचंदन पिता शंकरसलीम पिता मोहम्मद इशाकसिकन्दर पिता वहीद अब्बासीइरशाद उर्फ लम्बी पिता इकबाल मंसूरीपारस पिता परेदशी तथा आनन्द उर्फ अन्ना पिता मनोहर शामिल है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ