इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा संचालित अनेक पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2021 हैं। जनवरी सत्र-2021 में प्रवेश लेने हेतु आवेदन तिथि बढाई गई हैं, जिससे विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा में प्रवेश लेने में कोई कठिनाई न आ सके। पूर्व सत्र में ऐसे इच्छुक विद्यार्थियों को न्यूनतम योग्यता की अंक तालिका/ सर्टीफिकेट न प्राप्त होने के कारण, यदि प्रवेश से वंछित रह गए वे जनवरी सत्र-2021 के लिए प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं।
इग्नू की प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन रखी गई हैं तथा आवेदन इग्नू की वेबसाइट www.ignou.ac.in के माध्यम से किया जा सकता हैं। डॉ. उमेश चन्द्र पाण्डेय, इग्नू क्षेत्रीय निदेशक भोपाल ने बताया कि जनवरी माह में इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय का नैक मूल्यांकन हुआ था जिसमें राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद नैक द्वारा इग्नू को (A++) ग्रेड प्रदान किया गया हैं। इस ग्रेडिंग से भारत में दूरस्थ शिक्षा की विश्वसनीयता को बल मिलेगा तथा अधिक लोगों तक गुणवत्तायुक्त किफायती शिक्षा पहुँच सकेगी। क्षेत्रीय निदेशक ने यह भी कहा कि इस सत्र में इग्नू द्वारा परास्नातक स्तर पर पर्यावरण विज्ञान में एम.एस.सी. प्रारंभ किया गया हैं, जिससे इस महत्वपूर्ण विषय में दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों को शिक्षित किया जा सके।
0 टिप्पणियाँ