Header Ads Widget

Responsive Advertisement

एक रात में 3200 चालान:पुलिस ने संभाला मोर्चा 2 लाख की राशि वसूली , बेवजह घुमने वालो पर कार्यवाही , मास्क लगाने की हिदायद दी

 

चौराहों पर चैकिंग , पूछा कहा घुमने निकले हो

कोरोना ने एक बार फिर से मार्च में दस्तक दी है और बुधवार देर रात से पुलिस द्वारा रात 10 बजे के कर्फ्यू के लिए आमजनता को हिदायद व समझाइश दी गई। देर रात शहर में पुलिस ने बेरिकेटिंग कर 188 और मास्क न लगाने वालो के खिलाफ कार्यवाही भी की ।

पुलिस के मैदान में आ जाने का ही यह परिणाम है कि बुधवार रात में एक साथ 3200 लोगों के चालान बन गए। इन लोगों के चालान बनाकर उनसे जुर्माने के रूप में करीब 2 लाख की राशि वसूल की गई है।

प्रशासन की इस अपील का अभी लोगों पर कोई बहुत ज्यादा असर नहीं हो रहा है। सुबह से लेकर शाम तक जब भी जहां भी देखो वहां बड़ी संख्या में लोग बिना मास्क लगाए हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे लोगों के चालान बनाने का काम नगर निगम के द्वारा किया जा रहा है, लेकिन यह काम इतनी धीमी गति से इतना कमजोर चल रहा है कि उसका कोई प्रभाव नहीं पड़ पा रहा है। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए कल से इस मामले में कार्रवाई करने के लिए पुलिस ने भी मैदान पकड़ लिया है। कल शाम को नगर निगम की टीम के द्वारा कार्रवाई करने के लिए जो सड़कों पर डेरा डाला गया, उसमें पुलिसकर्मी भी निगम की टीम के साथ शामिल रहे। इन पुलिसकर्मियों के द्वारा बिना मास्क लगाए घूमने वाले लोगों को रोककर निगम की टीम के माध्यम से उनका चालान बनवाया गया।

जिला प्रशासन की ओर से लगातार शहरवासियों से यह अपील की जा रही है कि कोरोना को हराने के लिए हर हालत में घर से बाहर जब निकले तो मास्क लगाकर ही निकलें। इसके साथ ही सामाजिक दूरी के नियम का भी पालन करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ