Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मध्यप्रदेश शासन की सस्ती बिजली योजना से 34 लाख उपभोक्ता लाभान्वित

      मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं के लिये प्रदान की जा रही सस्ती बिजली योजना से मालवा और निमाड़ के 38.50 लाख घरेलू उपभोक्ताओं में से 34 लाख उपभोक्ता लाभान्वित हो रहे है। योजना के तहत माह में 150 एवं दैनिक 5 यूनिट खपत होने पर पात्रता आती है। पात्र उपभोक्ताओं को पहले 100 यूनिट तक बिजली के मात्र 100 रूपए का बिल चुकाना होता है। शेष 50 यूनिट की राशि प्रचलित दर से पूरी वसूली जाती है।

      मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने बताया कि ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के निर्देशानुसार हर पात्र उपभोक्ता को योजना का पारदर्शी तरीके से लाभ दिया जा रहा है। हर बिल में राज्य शासन द्वारा देय सब्सिडी का उल्लेख होता है। फरवरी माह में प्रत्येक पात्र उपभोक्ता को 515 रूपए तक की सब्सिडी प्रदान की गई है। 

      प्रबंध निदेशक श्री तोमर ने बताया कि कंपनी क्षेत्र के कुल घरेलू उपभोक्ताओं 38.50 लाख में से 34 लाख उपभोक्ताओं को 1 रूपए यूनिट वाली योजना का लाभ मिल रहा है। इंदौर जिले में इस योजना से करीब साढ़े चार लाख उपभोक्ता लाभान्वित हो रहे है। इसी प्रकार उज्जैनरतलामखऱगोनधारदेवास जिलों में ढाई लाख से ज्यादा उपभोक्ता हर माह 1 रूपए यूनिट की योजना से लाभ ले रहे है। अन्य जिलों में पात्र उपभोक्ताओं की संख्या 1 से 2 लाख के बीच है। प्रबंध निदेशक श्री तोमर ने बताया कि हर माह मप्र शासन इन पात्र उपभोक्ताओं को औसत 120 करोड़ से ज्यादा की सब्सिडी प्रदान करता है।

*बकाया बिल भरने की अपील*

      प्रबंध निदेशक श्री तोमर ने बकायादार बिजली उपभोक्ताओं से बिल भरने की अपील की है। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देश एवं योजनाओं के तहत हर पात्र उपभोक्ताओं को लाभ प्रदान किया जा रहा है। उपभोक्ता बिलों की राशि का समय पर भुगतान कर कंपनी को सतत सेवा के लिए सकारात्मक तरीके से सहयोग प्रदान करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ