Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर के तिंछा फॉल में डूबे दो छात्र:मुहाड़ी फाल में पिकनिक मनाने गए थे 35 से ज्यादा स्टूडेंट, दो छात्र डूबे; एक का शव मिला

 

  • रेनेसा कॉलेज के 25 स्टूडेंट्स सहित 35 से ज्यादा लोग गए थे पिकनिक मनाने
  • झरने के कुंड में हुआ हादसा, पहाड़ से 300 मीटर नीचे है फाल

खुडैल थाना क्षेत्र के जंगल में बसे मुहाड़ी गांव से 500 मीटर दूर फाल वाले कुंड में डूबने से रेनेसा कॉलेज के दो छात्रों की मौत हो गई। एक का शव पुलिस और रेस्क्यू टीम ने रात 8 बजे बरामद कर लिया था, जबकि दूसरे की तलाश जारी थी। जानकारी के अनुसार यहां 35-40 स्टूडेंट पिकनिक मनाने आए थे। ये पहाड़ से 300 मीटर नीचे कुंड में जाकर नहा रहे थे। उन्हें गहराई का अंदाजा ही नहीं था। इसी के चलते हादसा हुआ है।

कंपिल चौकी प्रभारी विश्वजीत तोमर के अनुसार हादसा गुरुवार शाम 4 बजे के करीब मुहाड़ी फाल का है। इस हादसे में रेनेसा कॉलेज के 20 वर्षीय छात्र वीरेंद्र पिता हरिसिंह पंवार निवासी टिगरिया बादशाह की मौत हो गई है। जबकि उसका साथी सीधी निवासी हर्ष गुप्ता अभी लापता है। आशंका है कि उसका शव खोह में फंस गया होगा। वीरेंद्र और हर्ष दोनों लॉ के स्टूडेंट है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ