कलेक्टर श्री मनीष सिंह के आदेशानुसार जिले में अवैध मदिरा के व्यापार के खिलाफ सघन कार्रवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में सहायक आयुक्त आबकारी श्री राजनारायण सोनी, कंट्रोलर श्री राजीव द्विवेदी के मार्गदर्शन में आबकारी वृत्त काछी मोहल्ला की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर गुरूवार को बाणगंगा थाना क्षेत्र के पोलो ग्राउंड के पास नाकाबंदी कर कार से 10 पेटियां देशी प्लेन शराब जप्त की गई। जिसकी कुल मात्रा 90 बल्क लीटर है और कीमत 36 हजार 900 रुपए है। अवैध शराब के संबंध में पूछताछ करने पर कार चालक द्वारा कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया, जिस पर कार समेत मदिरा जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) का अपराध पंजीबद्ध किया गया। जप्त कार की कीमत लगभग 4 लाख रुपए है।
0 टिप्पणियाँ