मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर में हुई सड़क दुर्घटना पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यह ह्रदय विदारक घटना है। उन्होंने दुर्घटना में मृत व्यक्तियों के परिवार को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि देने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने दिवंगत व्यक्तियों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है और प्रभावित परिवारों की समुचित सहायता के संबंध में ग्वालियर प्रशासन को निर्देश दिए हैं।
0 टिप्पणियाँ