इंजीनियर और भांजी हमले में घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया।
राजेंद्र नगर थाना के ओमेक्स हिल्स में आधी रात को एक इंजीनियर के घर पर डकैती का मामला सामने आया है। मेन गेट का ताला तोड़कर भीतर घुसे हथियारबंद बदमाशों ने घर भीतर दाखिल होते ही परिवार के एक-एक सदस्य को अपनी गिरफ्त में ले लिया। उन्होंने परिवार से नकदी और जेवर मांगे, परिवार ने विरोध कर एक को दबोचा तो बदमाशों ने पत्थर और सरिए से परिवार पर हमला कर दिया। हमले में इंजीनियर सहित 3 लोगों को चोट आई है। इसमें से एक को गंभीर चोटें आई हैं। करीब आधे घंटे तक मारपीट करने के बाद बदमाश जेवर, नकदी और मोबाइल लेकर फरार हो गए।
0 टिप्पणियाँ