Header Ads Widget

Responsive Advertisement

तस्करों पर कार्रवाई:फाेरलेन पर दाे लग्जरी कार में हरियाणा से गुजरात ले जा रहे थे अंग्रेजी शराब, पुलिस ने 4 को पकड़ा

 

किशनगंज पुलिस ने राऊ-खलघाट फाेरलेन व राऊ-पीथमपुर फाेरलेन से दाे अलग-अलग काराें में 48 पेटी अंग्रेजी शराब पकड़ी। इसकी कुल लागत 4 लाख 39 हजार रु. है। मामले में पुलिस ने चार लोगों काे गिरफ्तार भी किया है। इसमें से एक कार चालक हरियाणा से शराबबंदी वाले राज्य गुजरात में अंग्रेजी शराब ले जा रहा था।

किशनगंज थाना प्रभारी शशिकांत चाैरसिया ने बताया कि गश्त कर रहे पुलिस दल ने राऊ-खलघाट फाेरलेन पर साेमवार अलसुबह कार एमएच 12 जीजेड 6818 से 35 पेटी अंग्रेजी शराब पकड़ी। इसमंे कार में सवार देवीसिंह सिसौदिया व सरदार सिंह दोनों निवासी उदयपुर (राजस्थान) काे भी पकड़ा। इनसे जब पूछताछ की ताे इन्हाेंने हरियाणा से शराब गुजरात ले जाना बताया।

इसके अलावा राऊ-पीथमपुर मार्ग से बालाजी कंपनी के समीप कार डीएल 9 सीएल 1996 काे भी चेकिंग के लिए पुलिस ने राेका। इस दाैरान कार से 13 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। जिसमें पुलिस ने कार सवार गाैरव पिता शैलेंद्र निवासी इंदाैर व आयुष पिता महेश सक्सेना निवासी इंदाैर काे भी पकड़ा। इनसे जब पूछताछ की गई ताे इन्हाेंने देवास की तरफ शराब ले जाना बताया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ