- माधव सृष्टि चमेली देवी मेडिकल सेंटर तैयार
श्री गुरुजी सेवा न्यास द्वारा स्थापित माधव सृष्टि चमेली देवी मेडिकल सेंटर तैयार है। यहां हर वर्ग के वंचित व जरूरतमंद लोगों को 50 से 70 फीसदी डिस्काउंट रेट में चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी और इतने ही डिस्काउंट में पैथोलॉजी जांचें हो सकेंगी, जबकि 400 रुपए में डायलिसिस होगा।
ये सभी सुविधाएं अगले 10 से 15 दिन में मिलने लगेंगी। इस मेडिकल सेंटर का लोकार्पण 9 मार्च को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह सुरेश सोनी और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान करेंगे। प्रकल्प संयोजक गोपाल गोयल, अध्यक्ष मुकेश मोढ ने बताया संघ के द्वितीय संघचालक माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर, जिन्हें सभी गुरुजी के नाम से जानते हैं, उनके जन्म शताब्दी वर्ष 2006 में श्री गुरुजी सेवा न्यास की स्थापना की गई थी। बॉम्बे हॉस्पिटल के पीछे स्कीम 54 में इंदौर विकास प्राधिकरण से जमीन खरीदी गई थी। वर्ष 2018 में भूमिपूजन हुआ। तभी से इस चिकित्सा प्रकल्प के भवन का निर्माण शुरू हुआ था।
ये है खासियत
- अभी प्रकल्प 11000 स्क्वेयर फीस में बना है। लागत करीब 5 करोड़ है।
- अंतिम चरण तक करीब 2.50 लाख स्क्वेयर फीट में निर्माण हो जाएगा।
- इसमें 7 व 13 मंजिल के 2 भवन होंगे। आधुनिक सुविधाओं वाली पार्किंग रहेगी।
एलोपैथी, नैचुरोपैथी परामर्श केंद्र भी शुरू होगा
सीए अभय शर्मा ने बताया इसके अलावा भविष्य में एलोपैथी, नैचुरोपैथी परामर्श केंद्र तथा पुस्तकालय सुविधा भी आरंभ होगी। जरूरतमंद और बाहर से आने वालों के लिए 100 कमरे बनेंगे। गोयल ने बताया कि भविष्य का प्रोजेक्ट बहुत बड़ा है। 200 उद्योगपतियों की मदद से 200 करोड़ की राशि जुटाई जाएगी। इंडस्ट्री का समाजसेवा का जो बजट होता है, उसकी राशि ली जाएगी। भविष्य में यहां एमआरआई और सीटी स्कैन की सुविधा भी मिलेंगी।
दवाई भी कम से कम दामों में मिलेंगी
मुकेश हजेला ने बताया कि डायलिसिस, फिजियोथैरेपी, पैथोलॉजी लैब, ब्लड बैंक, योग केंद्र, प्रधानमंत्री जन औषधीय केंद्र तथा आयुष्मान भारत योजना का केंद्र। ओपीडी में 50 रुपए की पर्ची में 10 दिन तक डॉक्टर से परामर्श ले सकेंगे। फिजियोथैरेपी 100 रुपए प्रति विजिट, योग केंद्र 300 रुपए प्रतिमाह, दवाइयों तथा समस्त प्रकार की जांच पर 70% तक डिस्काउंट।
0 टिप्पणियाँ