Header Ads Widget

Responsive Advertisement

ठगी:खुद को मंत्री का खास बताकर 40 युवकों को ठगने वाला गिरफ्तार

 अपनी कार में दो गनमैन को साथ रख खुद को मंत्री तुलसी सिलावट का खास बताकर 40 से ज्यादा युवकों को नौकरी का झांसा देकर ठगने वाले को भंवरकुआं पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बदमाश इतना शातिर है कि वह जहां भी जाता, वहां युवाओं को झांसे में ले लेता था। उसकी इनोवा कार में तो हूटर भी लगा था। खुद का जल संसाधन मंत्रालय का कार्ड भी बनवा लिया था। जब युवाओं की नौकरी नहीं लगी तो सब उसकी शिकायत लेकर पहुंचे।

भंवरकुआं टीआई संतोष दूधी के अनुसार पुलिस ने अभी 25 छात्रों के साथ 18 लाख से ज्यादा की ठगी करने वाले राजोदा गांव निवासी 35 वर्षीय रोहित बैरागी पिता मोहनदास बैरागी को गिरफ्तार कर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। उसने कई युवाओं को नियुक्ति पत्र भी दे दिए थे। आरोपी बीएचएमएस होम्योपैथी डॉक्टर है। 2016 से पिता ने उसे घर से निकाल दिया था। जीवन यापन के लिए वह भजन संध्या व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम करवाता है।

उसकी कार में हूटर लगे थे, उसका रुतबा देख लगा बड़ा आदमी है

एक दिन एक बारात में देवास में मैंने डीजे लगाया था। वहां रोहित मेरे पास आकर बोला क्यों इतनी मेहनत करते हो, चलो तुम्हें सरकारी नौकरी बताता हूं। करना चाहोगे। मैंने कहा कि सरकारी नौकरी कौन नहीं करना चाहता। उसके पीछे दो गनमैन थे। उसका रुतबा देख मुझे पहली नजर में लगा कि बहुत बड़ा आदमी है। उसकी इनोवा कार में तो हूटर लगे थे। हमारे बीच 1.30 लाख में सौदा हुआ।

हमारी फोन पर बात चलने लगी। एक दिन उसने कहा कि पैसा जल्दी दो क्योंकि वैकेंसी खत्म होने वाली है। मैंने उसे डीएवीवी इंदौर में आकर पैसे दिए। जब मेरी नौकरी नहीं लगी तो उसने फोन उठाना बंद कर दिया। पता चला कि उसके घर कई लोग पैसे मांगने आते हैं। अधिकांश देवास के हैं। वे सभी ठगाए हुए हैं। हम 20 युवक इकट्ठा होकर चार दिन पहले भंवरकुआं थाने पहुंचे। आखिरकार उसे जावरा से पकड़ा। (जैसा देवास के फरियादी कौशल गडोइया ने बताया)

^धोखाधड़ी की जानकारी जैसे ही मुझे लगी, मैंने खुद पुलिस अफसरों को बोलकर एफआईआर करने को कहा। कोई भी मेरे नाम का हवाला देकर किसी का काम का बोले तो पुलिस को शिकायत करें या मुझे सूचना दें।

तुलसी सिलावट, जल संसाधन मंत्री

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ