Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कहां गई किसान की लहसुन:चोइथराम सब्जी मंडी में किसान की 42 कट्‌टे लहसुन चोरी, मंडी अफसर बोले गफलत में इधर-उधर हो गए होंगे

 

चोइथराम सब्जी मंडी में एक किसान ने लहसुन के चोरी होने की शिकायत की है। इसमें उसने बताया कि किसान ने रात को मंडी प्रांगण में लहसुन के कट्‌टे उतारे थे। उसके बाद सुबह जब वह मौके पर पहुंचा तो कट्‌टे गायब मिले। वहीं, जिम्मेदारों का कहना है कि हो सकता है गलती से किसी व्यापारी ने लहसुन उठवा लिया हो, पता कर रहे हैं।

गांव माता बरोड़ी तहसील हातोद के किसान विष्णु जाधव ने बताया कि 1 मार्च की रात 10.30 बजे मंडी में प्रवेश पत्र कटवा कर 42 कट्टी लहसुन की उतारी थी। मंगलवार को सुबह नीलामी के समय जब वह पहुंचा तो वहां से लहसुन की 5 कट्टी गायब मिली। आसपास के किसानों से पूछा तो किसी को भी इसके बारे में जानकारी नहीं थी। किसान ने मंडी के ऑफिस में जाकर इसकी जानकारी दी।

मंडी प्रभारी प्रदीप जोशी का कहना है कि हो सकता है गफलत में किसी अन्य व्यापारी ने लहसुन की कटि्टयां उठवा ली होंगी। इसको दिखवाया जा रहा है। वहीं, कुछ दिन पहले भी एक अन्य किसान के भी लहसुन के कुछ कट्टे गायब हो गए थे। बाद में मंडी अफसरों ने किसान को भुगतान करवाया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ