Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर में कोरोना वैक्सीनेशन के लिये 46 निजी चिकित्सालयों में बनाये गये टीकाकरण केन्द्र

            इंदौर में कोरोना टीकाकरण के लिये 46 निजी चिकित्सालयों में व्यवस्था की गई है। बताया गया कि भारत सरकार द्वारा कोविड वैक्सीनेशन की सुविधा अब आम जनता को भी उपलब्ध कराई जा रही है। भारत शासन द्वारा 60 वर्ष की आयु वर्ग के व्यक्ति या जो 01 फरवरी 2022 को 60 वर्ष के हो जाएगें। उन्हें टीकाकरण करने के लिए चिन्हित किया गया है। साथ ही 45 से 59 आयु वर्ग के वे लोग जो विभिन्न गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हैंउनका भी टीकाकरण हो सकेगा। साथ ही वे एक जनवरी 2022 को इस आयु वर्ग में आ जाएगे वे सभी टीकाकरण के लिए पात्र होंगे। उनकी पात्रता हेतु उन्हें रजिस्टर्ड चिकित्सक का प्रमाण-पत्र दिखाना आवश्यक होगा।

*कैसे होगा रजिस्ट्रेशन*

            टीकाकरण के लिये रजिस्ट्रेशन कराना होगा। यह रजिस्ट्रेशन https://selfregistration.cowin.gov.in/ या MP Online अथवा आरोग्य सेतु एप या कोविन एप 2.0 पर कराया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन हेतु कोई एक फोटो आईडी अनिवार्य है। आधार कार्डपेनकार्डड्राईविंग लाईसेंसवोटर आई.डी.पासपोर्ट आदि दिये जा सकते है। जिस फोटो आई डी से पंजीयन कराया गया होउसे ही टीकाकरण के समय टीकाकरण केन्द्र में साथ लेकर जाना अनिवार्य होगा।

*टीकाकरण की दर*

            निजी चिकित्सालयों में स्थापित कोविड टीकाकरण केन्द्रों पर प्रति हितग्राही से दो सौ पचास रुपये लिये जायेंगे। इसमें 100 रूपये सर्विस चार्ज तथा 150 रूपये वैक्सीन चार्ज शामिल है। इस तरह प्रत्येक टीकाकरण पर 250 रूपये का शुल्क रहेगा।

*टीकाकरण हेतु चिन्हांकित निजी चिकित्सालय*

            मेडीस्क्वेयर हॉस्पिटलविशेष हॉस्पिटलमेडिकेयर हॉस्पिटलडीएनएस हॉस्पिटलआर्थोस हॉस्पिटलअरिहंत हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटरएसएनजी हॉस्पिटलचोइथराम हॉस्पिटलआनंद हॉस्पिटलएसएमएस एनर्जी हॉस्पिटलशकुंतला हॉस्पिटल आदित्य लाइफलाइन प्राइवेट लिमिटेड हॉस्पिटलभंडारी-01 हॉस्पिटलग्रेटर कैलाश हॉस्पिटलयूरेका हॉस्पिटलश्री अरविंदो हॉस्पिटलकोरल हॉस्पिटलएंडेक्स मेडिकल कॉलेजअपोलो राजश्री हॉस्पिटलमल्टीपल हॉस्पिटलबाम्बे हॉस्पिटलसूयश  हॉस्पिटलसहज हॉस्पिटलनोबल हॉस्पिटलचोइथराम नेत्रालयनीमा हॉस्पिटललक्ष्मी मेमोरियल हॉस्पिटलवर्मा यूनियन हॉस्पिटलगुर्जर हॉस्पिटलचमेली देवी हॉस्पिटलकेयरवेल हॉस्पिटलकिब्स हॉस्पिटलगेटवेल हॉस्पिटलआई साइट हॉस्पिटलमेदांता हॉस्पिटलगीता भवन हॉस्पिटलएप्पल हॉस्पिटलएमिनेंट हॉस्पिटलशेल्बी हॉस्पिटलमयूर हॉस्पिटलमेवाड़ा हॉस्पिटलमैक रेटिना हॉस्पिटलसीएचएल हॉस्पिटलसेंट फ्रांसिस हॉस्पिटलएसआरजे सीबीसीसी हॉस्पिटलतथा चरक हॉस्पिटल शामिल है।

*हेल्थ केयर वर्कर एवं फ्रंट लाईन वर्कर के द्वितीय डोज के संबंध में निर्देश*

             कोविड वैक्सीनेशन का प्रथम चरण गत 16 जनवरी 2021 से प्रारंभ हुआ। इनमें स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं तथा उसके पश्चात राजस्वपंचायतगृह एवं नगरीय प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रथम डोज शासकीय एवं निजी चिकित्सालय में निःशुल्क लगाया गया।

            भारत शासन की टीकाकरण डिविजन की गाईड लाईन के अनुसार आयुष्मान भारतसी.जी.एच.एस. से मान्यता प्राप्त निजी चिकित्सालयों में कोविड-19 टीकाकरण केन्द्रों पर प्रति हितग्राही 250 रूपये में टीकाकरण किया जा रहा है। जिन हेल्थकेयर वर्कर एवं फ्रंट लाईन वर्कर ने प्रथम डोज निजी चिकित्सालयों में लगाया है और द्वितीय डोज भी निजी चिकित्सालयों में लगाना चाहते हैं तो उन्हें 250 रूपये शुल्क भुगतान करना होगा। यदि हेल्थकेयर वर्कर एवं फ्रंट लाईन वर्कर निःशुल्क डोज प्राप्त करना चाहते हैंतो उन्हें चिन्हित शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में टीका लगवाना होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ