शहर को रोशन करने के उद्देश्य से नगर निगम अब पांच हजार ट्यूबलाइट खरीदने जा रहा है। इसके लिए बाकायदा टेंडर भी जारी कर दिए गए हैं, ताकि जल्द से जल्द इनकी खरीदी हो जाए। इससे जिन स्थानों पर एलईडी लाइट नहीं लगी हैं और सिर्फ पोल लगे हैं, वहां इन लाइटों की मदद से रोशन कर जगमजगाया जाएगा। इसका फायदा शहरवासियों को मिलेगा। बताया जा रहा है कि नगर निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल के निर्देश पर विद्युत विभाग के कार्यपालन यंत्री राकेश अखंड ने टेंडर जारी कर दिए हैं।
इसमें पांच हजार एलईडी लाइट लगाई जाएगी। इस टेंडर को 1 अप्रैल को खोला जाएगा, जिसमे मूल्य 1.68 करोड़ रुपए रखे गए हैं। अब जिसका टेंडर रिजनेबल आता है उन्हें प्राथमिकता में रखा जाएगा। कुल मिलाकर लगातार मिल रही शिकायतों के चलते आखिरकार ये निर्णय लिया गया है। इसमें 40 से लेकर 70 और 90 वॉट की लाइटें खरीदी जाएगी। विद्युत विभाग के कार्यपालन यंत्री राकेश अखंड ने बताया कि पांच हजार एलईडी ट्यूबलाइट का टेंडर कमिश्नर के निर्देश पर जारी किया गया है। अब जहां भी बिजली कंपनी के पोल खाली होंगे और जहां पर जो आवश्यकता होगी, उसी हिसाब से इन एलईडी लाइटों को लगाया जाएगा। कुल मिलाकर आवश्यकता अनुसार इन लाइटों को पोल पर लगाने की स्वीकृति मिली है।
शहर में एक साथ 78 हजार एलईडी लाइटों को लगाने की प्लानिंग नगर निगम द्वारा की गई थी। इसे पीपीपी मॉडल पर लगाने की तैयारी की गई। पब्लिक प्रायवेट पार्टनरशिप के तहत इन लाइटों को लगाया जाना था, क्योंकि निगम की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी, इसलिए पीपीपी पर टेंडर किया गया था। इसमें तीन बार टेंडर जारी किए गए, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। इसमें पहली बार जारी टेंडर में किसी ने रुचि नहीं ली। दूसरी बार टेंडर जारी किया और लॉकडाउन लग गया। इसके बाद तीसरी बार टेंडर जारी किया गया तो सिर्फ एक कंपनी ने ही पार्टीसिपेट किया। इस कारण इसे भी कैंसल कर दिया गया है। अब नए सिरे से पांच हजार लाइटें डायरेक्ट टेंडर के माध्यम से खरीदी जा रही हैं।
0 टिप्पणियाँ