Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सेट टॉप बॉक्स के गोडाउन में भीषण आग:मांगलिया स्थित केरी फास्ट कंपाउंड की घटना .. 5 घंटे की मशक्त से कर पाया काबू

 

शुक्रवार अलसुबह शिप्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मांगलिया स्थित सेट टॉप बॉक्स के गोडाउन में भीषण आग लग गई। आग लगने से गोडाउन में रखे हुए सेट टॉप बॉक्स जलकर राख हो गए , आग इतनी भीषण थी कि दमकल कर्मियों को गोडाउन में आग बुझाने के लिए जेसीबी की सहायता लेनी पड़ी जिसके बाद गोडाउन की दीवार तोड़कर आग पर काबू पाया गया ।

एसपी फायर आरएस निगवाल ने बताया कि गोडाउन ACN डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का है, जिनकी मध्य प्रदेश में कई जगह केबल नेटवर्क है। मांगलिया स्थित गोडाउन में डिजिटल केबल के सेट टॉप बॉक्स रखे हुए थे । जानकारी लगने के बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और 5 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया आग के कारण करोड़ों का नुकसान बताया जा रहा है वही दमकल को आग बुझाने के कार्य में 10 से अधिक टैंकर पानी लगा । आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ