रबी उपार्जन के प्रथम दिन इंदौर एवं उज्जैन संभाग के 15 जिलों में स्थित 663 खरीदी केन्द्रों पर गेहूँ, चना और सरसों का उपार्जन प्रारंभ हुआ। प्रदेश के अन्य जिलों में उपार्जन एक अप्रैल 2021 से प्रारंभ किया जायेगा। संचालक खाद्य श्री तरूण पिथोड़े ने बताया कि उपार्जन के प्रथम दिन इन जिलों के 1931 किसानों ने अपनी उपज का समर्थन मूल्य पर विक्रय किया।
श्री पिथोड़े ने बताया कि 1839 किसानों से 7244 मीट्रिक टन गेहूँ का उपार्जन किया गया। इसके अलावा 102 किसानों ने 87 मीट्रिक टन चने का विक्रय समर्थन मूल्य पर किया। संचालक खाद्य ने बताया कि सभी खरीदी केन्द्रों पर आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की गई है।
0 टिप्पणियाँ