*धार में आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल होंगे केन्द्रीय मंत्री श्री अमित शाह एवं श्री नरेन्द्र सिंह तोमर*
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 18 मार्च को इंदौर संभाग के धार जिले में स्थित उदय रंजन क्लब परिसर में प्रातः 11 बजे मिशन ग्रामोदय का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान मिशन ग्रामोदय के तहत धार जिले में कुल 675.499 करोड़ रूपए की लागत के 94 विभिन्न निर्माण कार्यो का लोकार्पण/भूमिपूजन करेंगे। उक्त निर्माण कार्यो में शामिल 36 लोकार्पण कार्यो की राशि 198.099 करोड़ रूपए तथा 58 भूमिपूजन कार्यो की राशि 477.400 करोड़ रूपए है। मिशन ग्रामोदय कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री श्री अमित शाह और श्री नरेन्द्र सिंह तोमर वर्चुअली शामिल होंगे।
धार जिला कलेक्टर श्री आलोक कुमार सिंह ने बताया कि लोकार्पण कार्यों में ग्राम अमझेरा में आवर्धन नल जल योजना के लिए 6.49 करोड़ रूपए, तिरला समूह जल प्रदाय योजना के लिए 4.61 करोड़ रूपए, उज्जैन पेटलावद रोड से भुवानीखेडा मार्ग के चैनेज 800 मीटर पर ब्रिज के लिए 3.120 करोड़ रूपए, बदनावर, डेलची से राजोद मार्ग के चैनेज 5500 मीटर पर ब्रिज के लिए 3.280 करोड़ रूपए, खण्डवा-बडौदा रोड से रोजा मार्ग चैनेज 5038 मीटर के लिए 3.894 करोड़ रूपए, धार में भोज चौराहा पर स्टेज गेट, फोर्ट कम्पाउंड वॉल एवं गार्डन तथा हाट बाजार गेट एवं गॉर्डन के निर्माण के लिए 3.530 करोड़ रूपए, लालबाग पिकनिक स्पॉट के पास रिक्त भूमि पर विकास कार्य के लिए 1.150 करोड़ रूपए, बाग, डही तथा धामनोद में कन्या शिक्षा परिसर के लिए 27.470-27.470 करोड़ रूपए, तिरला में कन्या शिक्षा परिसर भवन निर्माण कार्य के लिए 27.460 करोड़ रूपए, आदिवासी आश्रम तलावडी ब्लॉक कुक्षी के लिए 1.350 करोड रूपए, धरमपुरी में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के लिए 1.430 करोड़ रूपए की लागत के कार्य शामिल है।
इसी प्रकार राजोद में प्री-मेट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास के लिए 1.340 करोड़ रूपए, सादलपुर, सागोर का नवीन अर्द्ध शहरी थाना भवन तथा थाना नौगांव धार का नवीन भवन कार्य के लिए 1.138-1.138 करोड़ रूपए, पुलिस चौकी रिगनोद थाना सरदारपुर, पुलिस चौकी संजय जलाषय थाना पीथमपुर, पुलिस चौकी मांडवगढ थाना माण्डव का नवीन भवन कार्य के लिए 283-283 लाख रूपए, ग्राम सिन्दुरिया ब्लाक सरदारपुर, ग्राम तुर्कबगडी ब्लाक धार में हाईस्कूल के निर्माण कार्य के लिए 861-861 लाख रूपए, ग्राम पिपलदगडी ब्लाक धरमपुरी, ग्राम लेबडचौकी ब्लाक धार, ग्राम डेलची ब्लाक बदनावर, ग्राम उमरिया ब्लाक धरमपुरी, ग्राम पानवा ब्लॉक गंधवानी तथा ग्राम मोहनपुरा ब्लॉक गंधवानी में हाईस्कूल के निर्माण कार्य के लिए 1-1 करोड़ रूपए, ग्राम कुंजरोड ब्लाक नालछा में हाई स्कूल का निर्माण 860 लाख रूपए, ग्राम अमझेरा ब्लाक सरदारपुर में हाई स्कूल का निर्माण 0.880 करोड़ रूपए, सरदारपुर, गंधवानी तथा धरमपुरी में नवीन आईटीआई 60 सीटेड बालक छात्रावास, 60 सीटेड बालिका छात्रावास एवं एक एफ टाईप आवासीय भवन कार्य के लिए 9.950-9.950 करोड़ रूपए, धार पीजी महाविद्यालय में 12 नग अतिरिक्त कक्षों का निर्माण 6.630 करोड़ रूपए, बाग में नवीन शासकीय महाविद्यालय का निर्माण 6.500 करोड़ रूपए तथा गंधवानी में नवीन शासकीय महाविद्यालय के मुख्य भवन निर्माण कार्य के लिए 1.330 करोड़ रूपए की लागत के कार्य शामिल है।
0 टिप्पणियाँ