जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र सांवेर-211 में विधायक निधि वर्ष 2020- 2021 से 7 लाख 83 हजार 670 रुपए की लागत के 5 पेयजल टेंकरों की सौगात दी है।
जल संसाधन मंत्री श्री सिलावट ने आज जानकी नगर इंदौर में उक्त 5 पेयजल टेंकर संबंधित ग्राम पंचायतों को पेयजल पूर्ति हेतु भेंट किये। इस अवसर पर पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर भी उपस्थित रहीं। जिन ग्राम पंचायतों को जीआई वॉटर टेंकर प्रदान किया गया उनमें ग्राम पंचायत असरावद बुजुर्ग के ग्राम अम्बामोलिया, ग्राम पंचायत सेमल्याचाउ, ग्राम पंचायत हरणखेडी, ग्राम पंचायत मोरोद हाट तथा ग्राम पंचायत खण्डेल शामिल है। प्रत्येक ग्राम पंचायतों में एक लाख 56 हजार 734 रूपये की राशि के साढ़े 5 हजार लीटर क्षमता के टेंकर दिये गये हैं।
0 टिप्पणियाँ