राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत प्रदेश के ह्दयरोग से ग्रस्त 7 बच्चों की इंदौर के अपोलो अस्पताल में हुई हार्ट सर्जरी से उन्हें एक नया जीवन प्रदान किया गया है। विदित है कि विगत माह ग्वालियर जिले में आयोजित किये गये एक व्यापक स्क्रिनिंग कार्यक्रम में जांच के दौरान ह्दयरोग से ग्रसित दस वर्ष से कम उम्र के दस से अधिक बच्चे पाये गये थे। इन बच्चों को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत नि:शुल्क इलाज प्रदाय करने के लिये मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई विशेष संवेदनशील पहल के तहत हरि झण्डी दिखाकर एक बस से उक्त सभी बच्चों को इलाज के लिये ग्वालियर से इंदौर के अपोलो अस्पताल के लिये रवाना किया गया था।
अपोलो अस्पताल के सीनियर पीडियाट्रिक कार्डियक सर्जन डॉ. निशीथ भार्गव ने बताया कि बच्चों के आने पर अस्पताल प्रबंधन द्वारा एक विस्तृत प्रोटोकॉल के तहत हर बच्चे के दिल की स्थिति का मूल्यांकन किया गया था। इसके बाद सर्जरी की योजना बनाई गई। बच्चों के इस बैच में हमें केवल 7 ही ऐसे बच्चे मिले, जो सर्जरी के लिये फिट पाये गये और सफलतापूर्वक उनका ऑपरेशन पूर्ण किया गया। उन्होंने कहा कि राज्य शासन द्वारा ह्दयरोग से पीड़ित बच्चों के इलाज के लिये किये जा रहे यह प्रयास सराहनीय है।
इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट इन 7 नन्हे यौद्धाओं से मिलने पहुंचे और सफल सर्जरी के फलस्वरूप बच्चों को स्वास्थ्य प्रमाण-पत्र भी दिये। उन्होंने कहा कि इन छोटे बच्चों के चेहरों पर सुखद मुस्कान देखना किसी आशीर्वाद से कम नहीं है। यह सभी बच्चे नये एवं स्वस्थ भारत की आशा की किरण है। उन्होंने अपोलो अस्पताल की टीम को इस क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने के लिये बधाई दी। उन्होंने कहा कि जिस तरह मुख्यमंत्री श्री चौहान के मार्गदर्शन में इन 7 बच्चों का सफल इलाज हो सका उसी तरह इस मानवीय एवं संवेदनशील पहल के तहत प्रदेश के हर पीड़ित बच्चे तक शासकीय सहायता पहुंचाने का हर संभव प्रयास किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके तहत जन्म से 18 वर्ष तक के बच्चों को जन्मजात बीमारियों एवं ऑपरेशन के लिये नि:शुल्क उपचार की सुविधा प्रदान की जाती है।
0 टिप्पणियाँ