Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर में काेराेना का कहर:73 दिन बाद फिर 309 मरीज मिले, अब रात 8 बजे तक ही हो पाएंगे खजराना गणेश के चलित दर्शन, कलेक्टर बोले - हम डेंजर जाेन में सख्ती जरूरी

 

शहर में 25 दिसंबर (73 दिन) बाद फिर 309 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। एक्टिव मरीजों की संख्या 1960 हो गई है। स्थिति को देखते हुए कलेक्टर ने कहा है कि हम डेंजर जोन में हैं, इसलिए सख्ती जरूरी है। नगर निगम ने एक ही दिन में 2631 लोगों पर स्पॉट फाइन कर 3.28 लाख का जुर्माना ठोंका है। विजय नगर स्थित अपना स्वीट्स रात 10 बजे बाद खुला मिला। मैनेजर पर केस दर्ज हुआ। अब बिना मास्क घूमने वालों पर धारा 151 के तहत कार्रवाई कर जेल भेजा जाएगा। कोरोना पर नियंत्रण के लिए वैक्सीनेशन बढ़ाने की तैयारी है। प्रशासन का दावा 25 हजार टीके रोज लगाएंगे। खजराना गणेश में सुबह 6 से रात 8 तक चलित दर्शन ही होंगे। वहीं, सरकार ने महाराष्ट्र से बसों की आवाजाही 21 से 31 मार्च तक बंद करने के निर्देश दिए हैं।

रात 8 बजे तक ही खुला रहेगा खजराना गणेश मंदिर
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए धर्मस्थलों को लेकर खजराना गणेश मंदिर में उपसमिति की बैठक हुई। इसमें कलेक्टर के आदेशानुसार धारा 144 के तहत आदेश दिए गए। इसमें बुधवार, रविवार एवं त्योहारों के दिन अत्यधिक भीड़ होने पर प्रबंधक द्वारा भक्तों के प्रवेश को तत्काल रोक दिया जाए। रात 8 बजे मंदिर में प्रवेश बंद कर दिया जाए। धार्मिक कार्यक्रमों में 100 व्यक्ति ही शामिल किए जा सकेंगे। धर्मस्थलों पर किसी प्रकार के धार्मिक कार्यक्रम रैली, धार्मिक जुलूस आदि पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। अन्न क्षेत्र भोजनशाला में 100 व्यक्तियों से ज्यादा को प्रवेश नहीं दिया जाए। दुकानें रात 8 बजे बंद कर दी जाएं। रात 8 बजे प्रसाद या सामग्री का विक्रय प्रतिंबधित रहेगा। पालन नहीं किए जाने पर संबंधित के विरुद्ध धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

इंदौर में सीएम ने सेंपलिंग और वैक्सीनेशन बढ़ाने के लिए कहा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई समीक्षा में इंदौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाले फार्मूले 3 टी (टेस्टिंग, ट्रेकिंग और ट्रीटमें) पर जोर देने के लिए कहा। साथ ही इसमें वैक्सीनेशन को भी जोड़ा गया। सीएम ने कहा कि इंदौर में वैक्सीनेशन में तेजी लाई जाए। कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि अभी हर दिन 11 हजार वैक्सीनेशन हो रहा है, इसे बढ़ाकर 25 हजार प्रति दिन पर ले आएंगे। टेस्टिंग बढ़ाकर साढ़े छह हजार प्रतिदिन करने के लिए कहा, इस पर कमिशनर डॉ. पवन शर्मा ने कहा कि सैंपलिंग बढ़ाई जा रही है, अस्पताल में बेड सरकारी व्यवस्था में 650 बेड अभी है और 350 रिजर्व में हैं। निजी अस्पतालोें की भी क्षमता जोड़ ली जाए तो जरूरत पड़ने पर 7400 बेड हो सकते हैं।

रोज तीन हजार सैंपल्स कलेक्शन भी नहीं हो रहा
बीते सात दिनों के आंकड़ों देखें तो कुछ दिन ऐसे भी गए जब दो हजार से कम सैंपल कलेक्शन हुआ। अधिकतम तीन हजार तक संख्या पहुंची। कोरोना की पहली लहर जब आई तब इंदौर जिले को 4500 हजार जांचें प्रतिदिन करने के लिए निर्देश दिए गए थे, लेकिन अब जांच संख्या कम हो गई है। 14 मार्च को तो 1610 सैंपल्स ही लिए गए, जबकि 10 मार्च को 1935 सैंपल्स लिए गए। 10 मार्च से 17 मार्च तक 20 हजार 499 सैंपल्स लिए गए। यहां कुल 22 सरकारी व निजी लैब है। इनमें से कुछ बड़े अस्पताल हैं, जिन्होंने खुद जांच शुरू कर दी है। एमजीएम मेडिकल काॅलेज की क्षमता दाे हजार सैंपल्स की है।

चार से पांच लोगों की कांटेक्ट ट्रेसिंग
बीते चार-पांच दिनों से शुरू की गई कांटेक्ट ट्रेसिंग में संपर्क में आने वाले औसतन चार से पांच लोगों की ट्रेसिंग की जा रही है। इनमें भी ज्यादातर परिवार के सदस्य होते है। कलेक्टर मनीष सिंह कहते हैं कि कांटेक्ट ट्रेसिंग तब ज्यादा प्रभावी थी, जब लॉकडाउन था, लेकिन अनलॉक के बाद सारे संपर्कों को ढूंढना मुश्किल है। पिछले साल अक्टूबर तक कांटेक्ट ट्रेसिंग के दाैरान एक लाख 71 हजार 504 लाेगाें की स्क्रीनिंग की गई थी। उनमें से एक लाख 24 हजार 992 के सैंपल्स भी जांच के लिए लिए गए थे।

3305 टेस्ट में मिले 309 संक्रमित, अब तक 63 हजार से ज्यादा लोगों में मिले लक्षण

देर रात 3305 टेस्ट सैंपल की रिपोर्ट आई। इसमें 309 मरीज संक्रमित पाए गए। वहीं, 2930 निगेटिव मिले, 80 की रिपोर्ट रिपीट पॉजिटिव रही। अब तक जिले में 8 लाख 77 हजार 973 लोगों के सैंपल जांचे जा चुके हैं। इनमें संक्रमित 63 हजार 510 मरीजों में से 60 हजार 606 लोग ठीक हो चुके हैं। एक्टिव मरीजों की बात करें तो 1960 लोगों का इलाज घर या अस्पताल में चल रहा है। मृतकों की संख्या भी 944 तक पहुंच गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ