दो साल पहले एक बदमाश ने चेन्नई के युवक के खाते से ऑनलाइन 88 हजार रुपए निकाल लिए। मामले में क्राइम ब्रांच दो साल तक पड़ताल कर रही थी। भंवरकुआं पुलिस ने क्राइम ब्रांच की जांच के बाद चेन्नई में रहने वाले विशाल कोठारी की शिकायत पर झारखंड निवासी विक्की राय के खिलाफ केस दर्ज किया है। विशाल ने 12 मार्च 2019 में शिकायत की थी। वह एक ईवेंट में इंदौर आया था। उसने चेन्नई लौटने का 12 मार्च 2019 का टिकट बुक कराया, लेकिन अचानक काम आ गया।
उसने सोचा कि एक दिन रुककर काम निपटा लेगा। इसलिए उसने इंडिगो एयरलाइंस का टिकट एक दिन आगे बढ़ाने के लिए इंटरनेट पर कस्टमर केयर पर सर्च किया। वहां से उसे नंबर मिला। विशाल ने कॉल लगाया तो एक युवक ने फोन अटेंड किया।
उसने अपना नाम अमित बताया। जब विशाल ने एक दिन आगे की तारीख बढ़ाने की बात कही तो अमित ने विशाल से उसकी डिटेल ली। अकाउंट की जानकारी ली। फिर ओटीपी पूछ लिया। इस तरह आरोपी ने विशाल के अकाउंट से 87 हजार 999 रुपए निकाल लिए। पुलिस का कहना है कि तब क्राइम ब्रांच ने पेटीएम सहित अन्य पेमेंट एप से पत्राचार किया। आरोपी की कॉल डिटेल मांगी। इसके बाद जांच हुई और अब केस दर्ज किया गया है।
0 टिप्पणियाँ