Header Ads Widget

Responsive Advertisement

एक्सपेंसिव वैनिटी वैन चर्चा में:टॉलीवुड स्टार महेश बाबू की 8 करोड़ की वैनिटी वैन; इसमें सैटेलाइट टीवी, मिनी किचन और बेड रूम भी

 

टॉलीवुड स्टार महेश बाबू ने हाल ही अपनी वैनिटी वैन पर भारीभरकम रकम खर्च की है और ये वैनिटी वैन काफी चर्चा में है। महेश बाबू ने कुछ ही दिन पहले तमन्ना भाटिया और संदीप रेड्‌डी वेंगा के साथ एक एड फिल्म की शूटिंग पूरी की है। शूटिंग के दौरान सेट पर उनकी वैनिटी वैन भी मौजूद थी, जिस पर करीब 8 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं।

चर्चा ऐड फिल्म से ज्यादा इसी की रही। कई लोग तो ये भी कह रहे हैं कि ये वैनिटी वैन शाहरुख की वैनिटी वैन से भी महंगी है।

2 करोड़ में तैयार हुआ इंटीरियर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, महेश बाबू की वैनिटी वैन में सैटेलाइट टीवी, मिनी किचन, कोल्ड और हॉट वाटर की फैसिलिटी वाला वॉशरूम, मीटिंग रूम, बेड रूम भी हैं। इस वैनिटी वैन के इंटीरियर को पुणे बेस्ड ऑटोमोबाइल डिजाइनर ने तैयार किया है। पहले इस पर 6.25 करोड़ रुपए लगाए गए थे और अभी हाल में महेश बाबू ने 2 करोड़ रुपए और इंटीरियर पर खर्च किए हैं।

एड फिल्म का पोस्ट शूटिंग फोटो शेयर किया
महेश बाबू ने अन्नपूर्णा स्टूडियो में तमन्ना के साथ एड वीडियो शूट किया है। इसे वेंगा रेड्‌डी ने डायरेक्ट किया है। शूट के बाद महेश बाबू ने एक फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसमें महेश बाबू एक कॉफी कप हाथ में लिए नजर आ रहे हैं। इस फोटो को आशुतोष गोवरीकर ने क्लिक किया है। महेश बाबू ने भी अपनी पोस्ट में उन्हें शुक्रिया के इमोजी भेजे हैं। इसी फोटो को महेश बाबू की पत्नी नम्रता शिरोडकर ने भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है और फायर इमोजी भी पोस्ट की हैं। यानी नम्रता के मुताबिक महेश बाबू काफी हॉट नजर आ रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ