Header Ads Widget

Responsive Advertisement

जन जागृति अभियान:ईट राइट चैलेंज के पहले चरण में 900 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण

 

  • मिलावट के संबंध में जागरूक कर रहे, पोषण के बारे में भी ट्रेनिंग दे रहे

बेहतर स्वास्थ्य के लिए भोजन की अच्छी आदतों को बढ़ावा देने के लिए भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसआई) जन जागृति अभियान चला रहा है। इसके चलते देशभर में ईट राइट चैलेंज स्पर्धा कराई जा रही है। इसमें इंदौर सहित भारत के 150 शहरों ने भाग लिया। ईट राइट चैलेंज के तहत खाद्य सुरक्षा प्रशासन लोगों को मिलावट के संबंध में जागरूक कर रहा है।

साथ ही विभाग फ्रंट लाइन हेल्थ वर्कर, एएनएम, आशा कार्यकर्ता और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को ईट राइट व पोषण के संबंध में भी प्रशिक्षित कर रहा है, ताकि हेल्थ वर्कर छोटे बच्चों, गर्भवतियों को सही व सुरक्षित भोजन के बारे में जानकारी दे सकें। इसी कड़ी में कलेक्टर मनीष सिंह, अपर कलेक्टर अभय बेड़ेकर के निर्देशन में बुधवार को प्रथम चरण में जिले की 900 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण डीएवीवी में हुआ। इसमें ईट राइट टूल किट के संबंध में बताया गया। साथ ही कई अन्य गतिविधियों के तहत जागरूकता कार्यक्रम भी किए गए। इस दौरान होम साइंस के रिटायर्ड प्रोफेसर डॉ. शारदा त्रिवेदी ने प्रशिक्षण भी दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ