Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कोरोना का नया स्ट्रेन:99 सैंपल और भेजे, 11 लोग मिले, जिन्होंने संक्रमितों संग यात्रा की

 

फिर चुनाव कोरोना की तैयारी
  • मास्क नहीं पहनने पर 631 के चालान बनाए, नाइट कर्फ्यू पर फैसला आज संभव

कोरोना के नए स्ट्रेन की जांच के लिए शनिवार को 99 सैंपल और दिल्ली भेजे गए हैं। इस बीच 11 लोग ऐसे भी सामने आए हैं, जिन्होंने पिछले 20 दिनों में संक्रमितों के साथ यात्रा की है। इनमें से पांच लोग इंदौर में ही मिले हैं, जबकि बाकी बाहर हैं। प्रशासन ने इनके सैंपल भी जीनोम सिक्वेंसिंग की जांच के लिए भेजे हैं।

उधर, नाइट कर्फ्यू को लेकर रविवार रात तक फैसला हो सकता है। इसी बीच शनिवार को शहर में 161 नए मरीज मिले। कुल मरीज 60 हजार 720 हो गए हैं। एक ही दिन में दो लोगों की मौत भी हुई। मृतकों का आंकड़ा अब 935 पर पहुंच गया है। नए स्ट्रेन की जांच के लिए सरकार संक्रमितों की ट्रेवल हिस्ट्री पता करने में जुटी हुई है।

केंद्र से इंदौर के 11 लोगों के नाम की सूची मिली थी। स्वास्थ्य विभाग टीम की खोजबीन में पांच लोग शहर में मिले, जबकि बाकी 6 पुणे, धार, खरगोन आदि शहरों के हैं। दूसरी तरफ मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन ने मास्क को लेकर सख्ती बरतना शुरू कर दी है। शनिवार को मास्क नहीं लगाने पर 631 लोगों के चालान बनाकर उनसे 31 हजार रुपए वसूल किए गए। कमिश्नर डॉ. पवन शर्मा के अनुसार, स्थिति पर नजर रखेे हुए हैं।

प्रशासन ने शुक्रवार को बड़े आयोजन की अनुमति निरस्त करने की घोषणा की थी। बावजूद इसके निगम चुनाव के लिए भाजपा का कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ। इसमें ज्यादातर ने न मास्क पहना, न सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा।

सारी व्यवस्थाएं की, ध्यान भी रखा

^भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे का कहना है कि हमने मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था की थी। सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा। कोई कमी नहीं रखी गई।

कार्यक्रम में नहीं था, कुछ नहीं पता

^लसूड़िया क्षेत्र के एसडीएम अक्षय मरकाम का कहना है कि मैं कार्यक्रम स्थल पर नहीं था, इसलिए कुछ कह नहीं पाऊंगा। गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ