पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज BJP की बड़ी बैठक होने जा रही है। इसमें गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, पार्टी प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय समेत राज्य और केंद्रीय संगठन के कई बड़े नेता शामिल होंगे। न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि इस बैठक में चुनाव की रणनीति के साथ संभावित प्रत्याशियों के नामों पर भी चर्चा होगी। शाम 4 बजे बंगाल BJP के अध्यक्ष दिलीप घोष प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे। उन्होंने बताया कि जिन क्षेत्रों में पहले और दूसरे फेज में चुनाव होने हैं वहां के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा जल्द कर दी जाएगी।
बंगाल में 20 रैली करेंगे मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल में 20 और असम में 6 रैली करेंगे, जबकि गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का बंगाल में करीब 50-50 चुनावी रैलियां करने का शेड्यूल है। इसकी शुरुआत 7 मार्च को ब्रिगेड मैदान में मोदी की रैली से होगी। इस रैली के लिए BJP ने 10 लाख से ज्यादा लोग जुटाने का दावा किया है।
अब तक 3 बार बंगाल दौरा कर चुके हैं मोदी
पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा बंगाल चुनाव अभियान में पार्टी का नेतृत्व कर रहे हैं। पीएम मोदी खुद पिछले एक महीने में तीन बार बंगाल का दौरा कर चुके हैं। इसके अलावा वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भी कई कार्यक्रमों में हिस्सा ले चुके हैं।
0 टिप्पणियाँ