बिशप श्री चाको ने उक्त विषय पर जानकारी देते हुये बताया है कि मिशनरी द्वारा संचालित विद्यालयों में परीक्षा आयोजन के दौरान कोविड के प्रति सुरक्षा संबंधी मापदंडों का पालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कक्षा 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं एक और दो मार्च से केवल उन विद्यार्थियों के लिए प्रस्तावित है जो स्वेच्छापूर्वक ऑफ़लाइन परीक्षा देना चाहते हैं। इस संदर्भ में सीबीएसई द्वारा स्थापित कोविड प्रोटोकाल और निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन किया जाएगा, जो छात्र ऑनलाइन परीक्षा देना चाहते हैं उनके लिये पृथक से ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। ऑनलाइन परीक्षा के इच्छुक अभ्यार्थियों को परीक्षा दिनांक और शेड्यूल के बारे में विद्यालय प्रबंधन द्वारा अवगत कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि कक्षा पहली से लेकर 8वीं तक की परीक्षाएं केवल ऑनलाइन मोड द्वारा ही ली जाएंगी।
कलेक्टर श्री सिंह द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी एवं एसडीएम श्री रविकुमार सिंह ने उक्त विद्यालयों का दौरा किया एवं प्रबंधन के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये। उन्होंने बताया कि बैठक में स्पष्ट रूप से यह निर्णय लिया गया है कि कक्षा 9वीं एवं 11वीं के विद्यार्थियों के लिये ऑफलाइन परीक्षा अनिवार्य नहीं रहेगी। जो विद्यार्थी ऑनलाइन परीक्षा देना चाहेंगे, उनके लिये पृथक से शेड्यूल जारी किया जायेगा।
0 टिप्पणियाँ