कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने कहा है कि इंदौर में बढ़ते कोरोना संक्रमण की चेन को रोकने के लिए जनता को आगे आना होगा। हम सभी की सक्रिय सहभागिता और निरंतर मास्क के उपयोग से हम कोरोना प्रसार की रोकथाम में सफल होंगे। कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने प्रीतमलाल दुआ सभागृह में इंदौर के विभिन्न समाजसेवी संगठनों, व्यापारिक संगठनों, धार्मिक गुरूओं, एनसीसी, एनएसएस, रोटरी क्लब, लायंस क्लब इत्यादि के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस दौरान डीआईजी इंदौर श्री मनीष कपूरिया तथा एडीएम श्री अजयदेव शर्मा और श्री हिमांशु चंद्र भी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने कहा कि मास्क का सख़्ती से उपयोग कराना बेहद ज़रूरी है। जिन्हें मास्क नहीं पहनना हो वे अपने घर पर रहें। मास्क नहीं पहनने वालों को समाज में अन्य व्यक्तियों को ख़तरे में डालने की इजाज़त नहीं दी जाएगी। कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने बैठक में कहा कि इस महत्वपूर्ण प्रयोजन के लिए जनता आगे आए। जहाँ ज़रूरत होगी प्रशासन वहाँ सख्ती भी करेगा। डीआईजी इंदौर श्री मनीष कपूरिया ने कहा कि इन्दौर की आबादी अगर 40 लाख हैं तो इनमें से हर कोई कोरोना को रोकने के लिए एक सैनिक की भूमिका अदा करे। हम सभी की सहभागिता इस कार्य में ज़रूरी है। बैठक में सामाजिक संगठनों की ओर से श्री रामेश्वर गुप्ता और श्री अनिल भंडारी ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। मुस्लिम समाज की ओर से उपस्थित धर्मगुरुओं ने कहा कि मस्जिदों में कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की निरंतर समझाइश दी जा रही है। साथ ही वैक्सीन लगवाने के फ़ायदे भी बताए जा रहे हैं। मालवा चेंबर ऑफ़ कामर्स सहित अन्य व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने कहा कि हम संगठन के माध्यम से कोरोना के प्रसार को रोकने लिए पूरी गंभीरता से कार्य करेंगे।
0 टिप्पणियाँ