Header Ads Widget

Responsive Advertisement

जैविक मेला:इंदौर में आज से लगेंगे खरगोन के जैविक स्टॉल, कृषि ज्ञान सम्मेलन का आयोजन भी हाेगा

 

फाइल फोटो

  • जैविक प्रदर्शनी और ट्रेडिंग से जुड़े स्टॉल भी लगाए जाएंगे
  • प्रदेशभर से जैविक विशेषज्ञों, किसानों और व्यापारियों को बुलाया गया

जैविक खेती को बढ़ावा व आमजन को जैविक उत्पादों से रूबरू कराने इंदौर में बुधवार से चार दिनी आग्रेनिक एक्सपो मेला लग रहा है। यहां जैविक कृषि ज्ञान सम्मेलन भी हाेगा। जिसमें प्रदेशभर से जैविक विशेषज्ञों, किसानों और व्यापारियों को बुलाया गया है।

जैविक प्रदर्शनी और ट्रेडिंग से जुड़े स्टॉल भी लगाए जाएंगे। मेले में मोटापुरा के कामधेनु किसान स्वसहायता समूह, बिस्टान के अविनाश दांगी व महेश्वर में बड़वी के भगवान राव सालुंके जैविक उत्पादों का स्टॉल लगाएंगे। जैविक उत्पाद मेला संचालक मनीष मिश्रा ने बताया कि मेले में प्रदेश के 500 किसानों के स्टॉल लगाए जा रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ